पटना। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में स्थानीय गांधी मैदान में खेली जा रही राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में शनिवार को खेले गए मैच में केके सिंह इलेवन ने इलेवन स्टार मोकामा को 1-0 से पराजित किया। केके सिंह इलेवन की ओर से आदित्य कुमार ने खेल के 34वें मिनट में गोल दागा और यही परिणाम अंत तक कायम रहा।
केके सिंह इलेवन की दो मैचों में पहली जीत है। पहले मैच में केके सिंह इलेवन को हार का सामना करना पड़ा था जबकि मोकामा की टीम की यह लगातार तीसरी हार है। इससे पहले के दोनों मैचों में 0-3 और 0-6 से हार झेलनी पड़ी थी।
आज के मैच के मुख्य निर्णायक गौरव राज थे जबकि सहायक रेफरी के रूप में मोहन कुमार और किशन कुमार थे। चौथे रेफरी विनोद कुमार थे। आज के प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आदित्य को पटना फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने प्रदान किया।
कल का मैच
जीएसी बनाम शुक्ला फुटबॉल एकेडमी