पटना। दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी टीम की एकेडमी डीसी बाल भवन के खिलाफ खेले गए मैच में पटना की अल्फा sports एकेडमी की महिला टीम ने पांच विकेट से जीत हासिल की।
बाल भवन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए 25-25 ओवर के मैच में टॉस डीसी बाल भवन ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 22.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 85 रन बनाये। कुसुम ने 14,साची ग्रोवर ने 16, वृंदा शर्मा ने 18, याती सचदेवा ने 10 रन बनाये। अतिरिक्त से 19 रन बने।
अल्फा Sports एकेडमी की ओर से रचना कुमारी ने 8 रन देकर चार, अंशु अप्रुवा ने 10 रन देकर 1, शोभना साकेत ने 14 रन देकर 1, हर्षिता भारद्वाज ने 13 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में अल्फा sports एकेडमी की टीम ने 16 ओवर में पांच विकेट पर 87 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। प्रीति कुमारी ने 27,खुशबू कुमारी ने नाबाद 28, ममता ने 13 रन बनाये। अतिरिक्त से 10 रन बने।
डीसी बाल भवन की ओर से मयूरी ने 7 रन देकर 1, इशिता सुंदरा ने 24 रन देकर 1, भारती रावल ने 23 रन देकर दो, शिवानी जागिद दे 23 रन देकर 1 विकेट चटकाये।




