मेगा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे मीडिया कप फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन टीम अजय ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए ग्रुप बी से सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। दूसरी ओर ग्रुप ए में टीम गंगा और टीम दामोदर ने अपने अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल की ओर एक कदम और बढ़ा लिया। वहीं टीम शंख लगातार दूसरी हार के साथ सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है।
सोमवार को मुख्य स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में टीम गंगा ने राजेश सिंह के दो शानदार गोल की बदौलत टीम स्वर्णरेखा को आसानी से 2-0 के अंतर से हराकर पूरे अंक बटोरे। पहले हाफ में टीम गंगा के राजेश सिंह ने भुवनेश्वर के पास पर 5वें मिनट में गोल दागा टीम को बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ के 24वें मिनट में राजेश सिंह ने गोल दागकर बढ़त दोगुनी कर दी। एथलेटिक्स प्रैक्टिस ग्राउंड में मयूराक्षी और अमानत के बीच खेले गया पहला मुकाबला गोलरहित बराबरी पर छूटा। दोनों टीमों को गोल करने के कई अवसर मिले लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।

मुख्य स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम अजय ने टीम शंख को एकतरफा मुकाबले में 1-0 से हराकर पूरे तीन अंक बटोरे। अजय की ओर से उदयम प्रभात ने 14वें मिनट में गोल दाग कर बढ़त दिलाई। यही बढ़त अंत तक बरकरार रही। एथलेटिक्स प्रैक्टिस ग्राउंड के दूसरे मुकाबले में टीम दामोदर ने टीम भैरवी को 1-0 से हराया। मैच का एकमात्र गोल अमित ने 21वें मिनट में किया।
सोमवार को हुए मुकाबले के मैन ऑफ द मैच
गंगा बनाम स्वर्णरेखा : राजेश सिंह
मयूराक्षी बनाम अमानत : अशोक गोप
अजय बनाम शंख : उदयम प्रभात
दामोदर बनाम भैरवी : अमित कुमार