पटना। सॉफ्टटेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के बैनर तले वरीय खेल पत्रकार स्व. शैलेंद्र कुमार की पहली पुण्य तिथि बुधवार (सात सितंबर) को कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। यह जानकारी सॉफ्टटेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि कैमूर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास और जहानाबाद जिला में जिला संघों की मेजबानी में स्व. शैलेंद्र कुमार की याद में एकदिवसीय सॉफ्टटेनिस चैंपिनयशिप का आयोजन किया जायेगा।
इसके अलावा पटना में राज पैलेंस बैंक्वेट हॉल, लोहार लेन मुसल्लहपुर हाट में पूर्वाह्न 11 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।
धर्मवीर कुमार ने कहा कि हमारा खेल संघों के पदाधिकारियों से आग्रह है कि पटना में होने वाले श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर स्व. शैलेंद्र कुमार को श्रद्धा सुमन अर्पित करें।
धर्मवीर कुमार ने कहा कि पिछले साल 7 सितंबर को वरीय पत्रकार शैलेंद्र कुमार के आकस्मिक निधन से न केवल मेरे संगठन बल्कि मुझे व्यक्तिगत नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि उनका मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहता था।