पटना। रिजर्व बैंक स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन क्लब पटना द्वारा रिजर्व बैंक पटना में दो दिवसीय अंतर बैंक कैरम टूर्नामेंट शुक्रवार को संपन्न हो गया। पुरुष वर्ग में हिमांशु शेखर ने रोहित कुमार को 19-2, 7-5 से पराजित कर विजेता बने। आनंद कुमार ने नेत्र सिंह दुग्ताल को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
महिला वर्ग में कंचन वर्मा ने सौम्या शेखर को हरा चैम्पियन बनी। तीसरे स्थान पर दीक्षा सिंह ने रूती राजेश्वरी को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर भारतीय रिज़र्व बैंक पटना के क्षेत्रीय निदेशक संजीव दयाल ने विजेता व उपविजेता को पुरस्कृत किया। इस मौके पर बैंकिंग लोकपाल राजेश जयकंठ, उपमहाप्रबंधक कुमारी बिनिता तोपनो, उपमहाप्रबंधक अमित कुमार, उपमहाप्रबंधक श्रीमती रंजिता चौधरी एवं उपमहाप्रबंधक दिनेश कुमार मौजूद थे।
ऑल इंडिया रिज़र्व बैंक स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन क्लब के उपाध्यक्ष राजीव रंजन के साथ प्रदीप कुमार सिंह मौजूद थे। इसकी सूचना रिज़र्व बैंक स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन क्लब पटना के सचिव सत्यवीर सिंह ने दिया।