पटना। नादेड़ में चल रही राष्ट्रीय सबजूनियर बेसबॉल चैंपियनशिप में बिहार को पहले मैच में पुडुचेरी से 4-5से हार खानी पड़ी। बिहार की ओर आकाश कुमार, रोहित कुमार और कुमार देव प्रकाश ने 1-1 रन तथा युवराज कुमार ने भी 1 रन का अतिरिक्त योगदान किया। बिहार का अगला मैच कर्नाटक से है और उम्मीद है इस मैच में बेहतर प्रदर्शन कर बिहार टीम जीत हासिल करेगी।