पटना। बिहार क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार ने बिहार क्रिकेट संघ के हितधारकों के लिए सूचना जारी की है। इस सूचना के अनुसार सभी हितधारकों को सूचित किया जाता है कि अध्यक्ष, बीसीसीआई ने अपने ईमेल से बिहार क्रिकेट संघ को आदेशित किया है कि आगामी घरेलू सत्र के लिए होने वाले trial एवं team selection में बुलाये गये खिलाड़ियों की सूची अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, सचिव संजय कुमार एवं चयनकर्ताओं के संयुक्त हस्ताक्षर से अध्यक्ष, बीसीसीआई को भेजा जाना अनिवार्य है। इस जानकारी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बिहार क्रिकेट संघ ने अभी तक अपने पास ही दबा रखा है। बिहार क्रिकेट संघ के संविधान के अनुसार बिहार क्रिकेट संघ का कार्य संचालन सचिव के कार्य क्षेत्र में आता है।