मधेपुरा। मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ (Madhepura District Cricket Association) के चुनाव पदाधिकारी द्वय के द्वारा बताया गया कि सभी नामांकन पत्रों की जांच की गई जांचोपरांत सभी नामांकन वैध पाया गया, चूंकि सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन ही दाखिल किया गया, इसीलिए सभी पदों ,अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष एवं क्लब प्रतिनिधि के प्रत्याशियों निर्विरोध निर्वाचित होंगे, सभी निर्वाचित प्रत्याशी को प्रमाण- पत्र आगामी 21 अगस्त को दिया जायेगा।
अध्यक्ष : भानू प्रताप, उपाध्यक्ष-बबीता कुमारी, सचिव-राजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष-गौरीशंकर कुमार, संयुक्त सचिव-अंगद कुमार यादव, क्लब प्रतिनिधि : त्रिलोक नारायण।








