पटना। स्थानीय लिट्रा वैली स्कूल में शुक्रवार को 3rd एलभीएस ग्रेट मूव अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। 3 चक्रों की समाप्ति के बाद बालिका वर्ग में सब जूनियर ग्रुप में संत जोसेफ कॉन्वेंट की सानवी प्रकाश, लोयला हाई स्कूल की आद्या सिंह जूनियर ग्रुप में लिट्रा वैली की शुभ लक्ष्मी,डीपीएस पटना की गुणवी रंजन,संत जोसेफ कान्वेंट की अवि श्री दीपू,संत माइकल की वागीशा एवं सीनियर ग्रुप में संत जोसेफ कान्वेंट की प्रेरणा शंकर, अभिलाषा दीपू एवं संत जेवियर की आशिमा कुमारी 3 अंक लेकर सिर्फ पर चल रही हैं।
बालक वर्ग में सीनियर ग्रुप में संत माइकल स्कूल के कुशाग्र, ओपन माइंड बिरला स्कूल कंकड़बाग के अयान आरिफ, जूनियर वर्ग में लोयला हाई स्कूल के गुणज्ञया सिंह सीनियर वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल दानापुर के आदित्य आनंद, दिव्यांशु राज एवं लोयला हाई स्कूल के शौर्य सिन्हा 3 चक्रों की समाप्ति के बाद 3 अंक लेकर शीर्ष पर चल रहे हैं।
इसके पूर्व इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक सह प्रधानाचार्य डॉक्टर जॉन हैरिसन के द्वारा खिलाड़ियों के साथ खेल कर किया गया। समारोह की अध्यक्षता स्कूल की हेडमिस्ट्रेस सुजाता भदानी ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन खेल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रशांत कुमार के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में फिडे सह राष्ट्रीय निर्णायक राकेश रंजन, निर्णायक राजेश रंजन पांडे, सुधीर कुमार मिश्रा, आलोक प्रियदर्शी, आदिति आर्य, रुपेश रंजन, बीएमपी वर्मा, जागृति कुमारी, रीना सिंह,मनोज शेखर, ब्रतती तरन, सपना, श्वेता, राजीव, अभिजीत, अभिषेक, श्रीमोद पाठक, मुकेश कुमार, मनोज कुमार उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक राज्य राकेश रंजन के अनुसार कल चौथे चक्र का मैच प्रातः 8:30 से खेला जाएगा। इसके बाद पुरस्कार वितरण 1:00 बजे बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र संकरण के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
आज खेले गए तीसरे चक्र का परिणाम इस प्रकार है
सब जूनियर बालक वर्ग : अचिंत्य कश्यप(3) ने कुमार सृजन(2) को अयान आरिफ(3) ने स्निथिक ग्रोवर(2) को कुशाग्र(3) ने चिराग जैन(1.5) को आदित्य ठाकुर(2) ने श्रेयांश(1.5) को अरिहंत कश्यप(2) ने पुनीत कुमार(1) को ओम कश्यप(2) ने श्रेयांश सृजन(1) को कुमार विशेष(2) ने सानिध्य दर्श(1) को वैभव कुमार(2) ने निशांत सिंह(1) को प्रियांशु राज(1) ने आशुतोष मिश्रा(0) को हराया जबकि वैभव(0.5) एवं आयुष छोनकर(0.5) के बीच बाजी ड्रॉ रही।
सब जूनियर बालिका वर्ग : आदया सिंह(3) ने अदिति(2) को सानवी प्रकाश(3)ने अद्विका कांति(2) को आध्या सानवी(2) ने आराध्या भगत(1.5) को अरसी(2) ने साईबा(1) को पीहू रॉय(2) ने स्वस्ति(1)को हराया जबकि आराध्या कुमारी(2) एवं आराध्या राज(1.5) और प्रांशी कुमारी(1.5) एवं ताश्वी सहाय(1.5) के बीच बाजी ड्रा रही।
जूनियर बालक वर्ग : गुणज्ञ सिंह(3) ने मीवान आर्य(2)को रिजूल सरन(2.5) ने संकल्प सिंह(2) को अगस्त्य मित्तल(2) ने गौरव कुमार(1) को ईशान चक्रवर्ती(2) ने अंश कुमार(1) को अर्णव(2)ने प्रनीत प्रकाश(1) को कुमार रिशित (2) ने अर्णव कुमार(1)को रणवीर कुमार वर्मा(2) ने अर्पित राज(1) को आकर्ष जगवंदन(1.5) ने अंशुमान द्विवेदी(0) को प्रिंस कुमार(1) ने शौर्य उदयन(0) को रौनक प्रताप(1)ने उज्जवल राज(0) को हराया जबकि अपूर्वा ठाकुर(2.5) एवं जगत कुमार(2.5) के बीच बाजी ड्रॉ रही।
जूनियर बालिका वर्ग : अविश्री दीपू(3) ने अर्चिता प्रियदर्शी(2) को वागीशा(3) ने अनुष्का अग्रवाल(2) को शुभलक्ष्मी(3) ने अन्विता कॉलकर(2) को गुनवी रंजन(3) ने आन्या(1)को लावण्या गुप्ता(2) ने ईशा कुमारी(1) को ईशानवी राज(2) ने सिद्धीदात्री(1) को जेनिशा देव(2) ने सौम्या भारती(1)को जिगिशा पंकज(2) ने स्नेहा कुमारी को किरूबा वत्स (2)ने श्रेया राज(1) को विधि रॉय(2) ने आफिया अलम(0) को संस्कृति रानी(1)ने आयुषी(0) को वैशाली सिंह(1) ने आराध्या वर्मा(0) को निशिता राज(1) ने सिद्धी कृष्णा(0) को हराया।

सीनियर बालक वर्ग : दिव्यांशु राज(3) ने विजय प्रकाश(2) को आदित्य आनंद(3) ने अक्षित झा(2) को शौर्य सिन्हा(3) ने अमीश कुमार(2) को प्रसन्नम(2) ने अनादि अंत(1) को यशमणि त्रिपाठी(2) ने आयुष सिन्हा(1) को समन्वय कुमार(2) ने वकार अहमद खान(1) को गोपाल कृष्ण शंकर(2) ने स्पर्श नमन(1) को साद अख्तर(2)ने आर्यन जयसवाल(1) को शशांक सिन्हा(2) दिव्यराज(0) को विवेकानंद कुमार(1) ने आशीष वर्मा(0) को श्री राम(1) ने प्रियांशु नारायण(0) को हराया।
सीनियर बालिका वर्ग: अभिलाषा दीपु(3)ने आयुश्री(2) को प्रेरणा शंकर(3)ने अनुषा कुमारी(2) को आशिका कुमारी(3) ने श्यामा कुमारी(2) को आस्था झा(2)ने प्रशस्ति सिंह(1) को ऐश्वर्या राज(2) ने प्रिशा शर्मा(1) को सिद्धि सिंह(2) ने दीक्षा त्यागी(1) को नैनी सिंह (2)ने स्मृति सिन्हा(1) को उमराह फातिमा(1) ने निकिता राज(1) को शिवांगी शर्मा(1) ने अहाना अजीत(0) को सानवी महापात्रा(1) ने रश्मिका(0) को हराया।








