चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई शतरंज के सबसे बड़े इवेंट का गवाह बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शतरंज ओलंपियाड के उद्घाटन समारोह के लिए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मौजूद हैं, जहां उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने आए गेस्ट और दर्शकों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस मौके पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ओलंपियाड के उद्घाटन समारोह में शामिल होने आए पीएम मोदी को सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां एकत्रित सभी टीमों और खिलाड़ियों को 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए शुभकामनाएं! मैं घोषणा करता हूं कि अब से 44वें शतरंज ओलंपियाड की शुरुआत होती है। उद्घाटन कार्यक्रम में पांच बार के विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने ओलंपियाड की मशाल पीएम नरेंद्र मोदी और तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन को सौंपी। इसके बाद मशाल को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में युवा ग्रैंडमास्टर आर.प्रज्ञानानंद और अन्य को सौंपी दी गई।
शतरंज ओलंपियाड के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि मैं भारत में हो रहे 44वें शतरंज ओलंपियाड में आप सभी का स्वागत करता हूं। शतरंज का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट भारत आया है। 44वां शतरंज ओलंपियाड कई प्रथम और रिकॉर्ड का टूर्नामेंट रहा है।