300 शारीरिक शिक्षा शिक्षकों का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
शारीरिक शिक्षा, योग एवं खेल विषय पर आधारित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम
पटना के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया था यह कार्यक्रम
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित किया गया था यह कार्यक्रम
पटना। राज्य में खेल संस्कृति का विकास करना ही हम सबों का लक्ष्य है। जिससे ना सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों के बेहतर प्रदर्शन कर राज्य को स्थापित करने में सहयोग मिलेगा। साथ ही साथ एक स्वस्थ एवं सकारात्मक समाज का निर्माण भी होगा और राज्य के विकास में मदद मिलेगी।
ये बातें बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज राज (आईपीएस) ने बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से 7 से 27 जुलाई तक चल रहे राज्य के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 300 शारीरिक शिक्षकों के लिए शारीरिक शिक्षा,योग एवं खेल के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सह प्रमाण पत्र वितरण समारोह में कही।
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में चल रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के छठे व अंतिम बैच के प्रशिक्षणार्थियों को उत्साहवर्धन करते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज राज ने कहा कि राज्य के खेल, स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों के विकास में भी शारीरिक शिक्षा शिक्षकों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का लाभ उठाकर आप सभी सरकार की खेल को जन आंदोलन बनाने की मुहिम में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर उपस्थित एससीआईटी के पूर्व निदेशक सह यूनिसेफ के शिक्षा कंसल्टेंट एस ए मोइन ने कहा कि इस प्रशिक्षण से आप सबों को बहुत कुछ नया सीखने को मिला होगा जिसका उपयोग कर आप विद्यालयों में बेहतर व गुणवत्ता शैक्षणिक माहौल बनाने में करेंगे जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सकेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षक अभिषेक कुमार एनआईएस एथलेटिक्स कोच सह शारीरिक शिक्षा शिक्षक बापू स्मारक महिला उच्च विद्यालय ने कार्यक्रम का संचालन एवं सबों का स्वागत किया।
25 से 27 जूलाई तक चलने वाले छठे व अंतिम बैच के प्रशिक्षण में बक्सर, समस्तीपुर, शेखपुरा, सहरसा, सीतामढ़ी, वैशाली, पश्चिमी चंपारण जिला के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 50 शारीरिक शिक्षा शिक्षक भाग लिया।
कार्यक्रम में योग विशेषज्ञ विजय शंकर, यूनिसेफ कंसल्टेंट धर्मवीर कुमार, सुमन कुमार, विकास कुमार, प्रशिक्षक डब्लू कुमार एवं मृ्त्युंजय कुमार भी मौजूद थे।