पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के तमाम सदस्यों नियमों को ताक पर रख कर एक अयोग्य व्यक्ति को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव पद के लिए नामित किया है। लोढा कमेटी के नियमों को ताक पर रख कर पिछले दिनों 17 जुलाई को हुई कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक में शंकर देव चौधरी को संयुक्त सचिव के पद पर मनोनित किया गया था।
अब उनके मनोयन में हुई नियमों की अनदेखी का मामला उजागर हुआ है। उजागर किया है उन्हीं (शंकर देव चौधरी) के जिला संघ के सचिव ने। मुंगेर जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमिताभ कुमार ने तमाम सबूतों के साथ बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के लोकपाल के पास याचिका दायर की है और उनके मनोयन को तत्काल निरस्त करने का आग्रह किया है।





ये हैं सबूत के कागजात


अमिताभ कुमार ने लोढ़ा कमेटी के नियमों और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संविधान का हवाला देते हुए कहा कि शंकर देव चौधरी वर्ष 2013-14 से वर्ष 2021 तक मुंगेर जिला के सचिव के पद पर आसीन रहे हैं। ऐसे में उनका मनोयन गलत है। उन्हें नियम से कूलिंग पीरियड में जाना चाहिए था।
खबर यह भी है कि इसके पहले भी शंकर देव चौधरी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के पद पर आसीन रहे हैं। ऐसे में उन्हें तो किसी भी हाल में संयुक्त सचिव के पद पर नहीं बिठाया जा सकता है।









