पालेकल। भारतीय महिला टीम ने तीन मैचों की सीरीज के पहले एकदिवसीय में शुक्रवार को यहां श्रीलंका को चार विकेट से शिकस्त दी। भारतीय टीम ने जीत के लिए मिले 172 रन के लक्ष्य को 38 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 44, सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 35 और हरलीन देओल ने 34 रन का योगदान दिया।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।