पटना। राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में यूसी Sports के तत्वावधान में चल रही वीमेंस चैलेंजर प्लेयर्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में टीएनपी अवेंजर्स के विजय रथ को मगध एसी स्टारलेट्स ने रोक दिया। मगध एसजी स्टारलेट्स ने टीएनपी अवेंजर्स को 11 रन से पराजित किया। इस हार के बाद भी टीएनपी अवेंजर्स के फाइनल में पहुंचने की पूरी संभावना है।
टॉस मगध एसजी स्टारलेटस ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए 21 ओवर में सात विकेट पर 110 रन बनाये। विशालाक्षी ने 40 गेंदों में 40,वैदही यादव ने 40 गेंद में 33 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 14 रन बने।
टीएनपी अवेंजर्स की ओर से सोनी कुमार सिंह ने 16 रन देकर दो, शोभना साकेत ने 14 रन देकर दो और पिंकी कुमारी ने 16 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में टीएनपी अवेंजर्स की टीम 21 ओवर में 8 विकेट पर 99 रन ही बना सकी। टीएनपी अवेंजर्स की ओर से खुशबू कुमारी ने 20, प्रगति ने नाबाद 47 रन बनयो। आज के मैच में कप्तान प्रीति कुमारी के बल्ले का नहीं बोलना टीएनपी अवेंजर्स के लिए नुकसादेय साबित हुआ।
मगध एसजी स्टारलेट्स की ओर से रचना कुमारी ने 16 रन देकर 1,वैदही यादव ने 15 रन देकर 1, पूजा कुमारी ने 24 रन देकर 1, सूर्या भारद्वाज ने 7 रन देकर 1 विकेट चटकाये। वैदही यादव को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।