पटना। राजधानी पटना के राजेंद्रनगर फिजिकल कॉलेज में शनिवार को पटना जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का शानदार समापन हो गया। इस चैंपियनशिप श्रीजा ने तिहरा खिताब अपने नाम किया। श्रीजा ने महिला एकल, बालिका अंडर-15,बालिका अंडर-19 एकल का खिताब अपने नाम किया। मो तबरेज ने पुरुष एकल और डब्ल्स का खिताब जीता।
खिलाड़ियों को आईजी अरविंद ठाकुर, आईएएस रंजीत कुमार सिंह, आईएएस विक्रम विरकर, शीतल कंस्ट्रक्शन के यासिर इमाम, श्रीमती निवेदिता (पटना हाईकोर्ट), अरुण कुमार मिश्रा, जेपी सिंह, जेड अहमद, समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। पटना जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिन्हा ने सबों का स्वागत किया जबकि संयोजक कुमार संदीप ने सबों का धन्यवाद व्यक्त किया।
प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्ग के विजेता व उपविजेता इस प्रकार हैं-
बालक अंडर-13 युगल : विजेता-निहार व हर्षित, उपविजेता-रितेश आनंद व अंकित।
बालक अंडर-19 युगल : विजेता-गोपाल व विनीत, उपविजेता-प्रतीक सिंह व वीरेन।
बालक अंडर-17 एकल : विजेता-कार्तिक, उपविजेता-सक्षम वत्स।
महिला एकल : विजेता-श्रीजा, उपविजेता-सिमरन सिंह।
पुरुष एकल : विजेता-मो तबरेज, उपविजेता- कार्तिक।
महिला युगल : विजेता-रिचा व जेड नाजिर, उपविजेता-विभा व सिमरन।
पुरुष युगल : विजेता-मो तबरेज व आर्यन प्रताप, उपविजेता-आकाश कुमार व अंकुर श्रीवास्तव।
बालक अंडर-15 युगल : विजेता-अमर्त्य व आनंद, उपविजेता-प्रतीक राज व अंशुल कुमार।
बालिका अंडर-13 एकल : विजेता-स्वयं प्रभा, उपविजेता-तान्वी।
बालिका अंडर-19 एकल : विजेता-श्रीजा, उपविजेता-जैनव
बालक अंडर-15 एकल : विजेता-सक्षम वत्स, उपविजेता-अक्षर अर्थव
बालक अंडर-13 एकल : विजेता-निहार, उपविजेता-आर्यन सिन्हा।
बालिका अंडर-15 एकल : विजेता-श्रीजा, उपविजेता-स्वयं प्रभा।
बालक अंडर-19 एकल : विजेता-कार्तिक,उपविजेता-सक्षम वत्स।
बालिका अंडर-17 एकल : विजेता-जैनव नाजिर, उपविजेता-स्नेहा कुमारी।