भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के तत्वावधान में पश्चिम बंगाल बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा अशदतला ( पश्चिम बंगाल ) में खेली जा रही 17वीं पूर्वी क्षेत्र अंतर राज्य बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरूष वर्ग में बिहार ने आज खेले गये तीसरे लीग मैच में असम को 35-33,35-18 से पराजित किया।
जबकि चैंपियनशिप के प्रबल दावेदार बिहार महिला टीम ने अपने तीसरे लीग मैच में बिहार ने असम को 35-21,35-9 से एवं चौथे लीग मैच में मेजबान पश्चिम बंगाल को 35-23,35-26 से पराजित कर जीत का क्रम जारी रखा।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/06/adv-Cricketershop.com_-1024x576.jpg)
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि पुरुष वर्ग के मैच में बिहार की ओर से कप्तान विनोद कुमार,रोहित कुमार,अविनाश कुमार,अभिषेक कुमार ने एवं महिला वर्ग के मैच में बिहार की ओर से कप्तान संगीता कुमारी,पूनम कुमारी, मुस्कान,युक्ता रानी,कविता कुमारी ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/06/JK-International-School.jpg)
महिला डबल्स के मुकाबले में संगीता कुमारी व पूनम कुमारी की जोड़ी ने मेजबान पश्चिम बंगाल, ओडिशा,असम को पराजित किया। वहीं मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में अभिषेक व मुस्कान की जोड़ी ने असम की जोड़ी को पराजित किया।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/03/Adv-alpha.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/05/Rakesh-Chess-advertisment-1024x576.jpg)