भागलपुर। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में समाजसेवी बिजय कुमार यादव के सहयोग से 30 मई (सोमवार) से आयोजित होने वाले भागलपुर क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट को लेकर रविवार को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें बीडीसीए के उपाध्यक्ष प्रसन्न कुमार सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर के सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह 7:45 बजे टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी बिजय कुमार यादव (मुख्य अतिथि) करेंगे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व संयुक्त सचिव डॉ सुनील कुमार सिंह, बीडीसीए के सचिव डाॅ आनंद कुमार मिश्रा रहेंगे। प्रसन्न सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट के विजेता टीम को समाजसेवी बिजय कुमार यादव द्वारा 41 हजार रुपये एवं उप-विजेता टीम को 31 हजार रुपये नकद इनाम दिया जाएगा। वही समाजसेवी बिजय कुमार यादव द्वारा मैन ऑफ द सीरीज को 5 हजार रुपये, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर व बेस्ट फील्डर को क्रमशः 11 सौ -11 सौ रुपये, मैन ऑफ द मैच को 5 सौ रुपये नकद इनाम दिया जाएगा।
साथ ही टीम व खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मोमेंटो भी दिया जाएगा। इस दौरान पांचों टीमों के कप्तान बासुकीनाथ, मो अरशद हुसैन, विकास यादव, आनंद सिंह व कुमार गौरव राज मौजूद थे। मंच का संचालन बीडीसीए के कोषाध्यक्ष डॉ जयशंकर ठाकुर ने किया। मौके पर बीडीसीए के संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, पीएन सिंह, मो मेहताब मेहंदी, धर्मजय, मुरारी आदि मौजूद थे।