पटना। Airport Premier League का ग्यारहवां मैच AAI Patna (airport authority of India) और Airindia के मध्य अनीसाबाद के CISF ग्राउंड पर खेला गया। टॉस Airindia की टीम ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। Airindia ने पहले खेलते हुए 12 ओवरों में कुल 07 विकेट खोकर 92 रन बनाए। जवाब में खेलने के लिए उतरी AAI Patna की टीम 94रन, 04 विकेट के नुकसान पर 10 ओवर मे बना लिया। AAI patna ने यह मैच 06 विकेट से जीता। AAI के Rakesh को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने नाबाद 21 रन बनाए।
1