4
वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन शाखा मैदान मे 15 मई से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में एकेडमी की ही छह टीमें हिस्सा लेंगी। 6 टीमों का नाम इस प्रकार है:- वाईसीसी ब्लू , वाईसीसी ग्रीन , वाईसीसी रेड , वाईसीसी येलो, वाईसीसी ऑरेंज और वाईसीसी पिंक। इस बात की जानकारी अकादमी के हेड कोच एवं आयोजन कमिटी के सचिव संतोष कुमार ने दी।