मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में क्रिकेट एकेडमी ने साईं क्रिकेट एकेडमी को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराया। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के सुपर सिक्स के एक अहम मैच में साईं क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 36 ओवर में 144 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
गेंदबाजी में क्रिकेट एकेडमी की तरफ से रणधीर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए जबकि नमन को 2, मोहित को 1,अतुल प्रियंकर को 1 एवं आलोक को 8 विकेट मिला।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/05/Rakesh-Chess-advertisment-1024x576.jpg)
जवाब में खेलने उतरी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 6 विकेट खोकर जीत के लिए 147 रन बना लिये। क्रिकेट एकेडमी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए हृतिक ने नाबाद 41,अतुल प्रियंकर ने 27,मोहित ने नाबाद 23 एवं प्रियांशु ने 11 रन बनाए। गेंदबाजी में साईं क्रिकेट एकेडमी की तरफ से नीरज ने दो, मृत्युंजय ने दो ,गौरव ने 1 एवं शानू ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रणधीर दुबे को दिया गया। आज के अंपायर मनोज कुमार एवं अंकित कुमार थे।
कल का मैच: भारती क्लब बनाम संस्कृति क्रिकेट एकेडमी
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/03/Adv-alpha.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/01/adv-pankaj-Kambali.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/02/adv-Masaurahi.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/ruban.jpg)