पटना। रोहित (नाबाद 79 रन) की शानदार बैटिंग और सचिन (25 रन देकर तीन विकेट) के शानदार खेल की बदौलत आशा बाबा रेड ने महेंद्र प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत हासिल की। आशा बाबा रेड ने कैमूर क्रिकेट एकेडमी को 86 रन से हराया।
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में एकेडमी के ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए पहले मैच में आशा बाबा रेड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 191 रन बनाये। रोहित ने नाबाद 79,राजा ने नाबाद 24,आयुष ने नाबाद 22 रन बनाये।
कैमूर क्रिकेट एकेडमी की ओर से अनुभव ने 16 रन देकर दो, सूर्यांश ने 33 रन देकर दो, दिव्यांश ने 8 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में कैमूर क्रिकेट एकेडमी की टीम 15 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट हो गई। अनुभव ने 23,नंदकिशोर ने 18,मुकेश ने 18 रन बनाये।
आशा बाबा रेड की ओर से सचिन ने 25 रन देकर 3,कनिष्क ने 9 रन देकर 2, करण ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाये।
पिच क्यूरेटर सुब्रत माली ने विजेता टीम के रोहित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैचों का संचालन एकेडमी के हेड कुंदन शर्मा की देखरेख में किया जा रहा है।




