झंझारपुर टाइगर्स के तत्वावधान में झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में चल रहे अंडर 16 चैलेंजर्स ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव और नन्हे क्रिकेट क्लब के बीच मैच हुआ जिसमें फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब 3 विकेट से विजयी रहा। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ऋषि राज को बिहार अंडर-19 महिला क्रिकेट खिलाड़ी निशा भारती के द्वारा प्रदान किया गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नन्हे क्रिकेट एकेडमी ने 28.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 128 रन बनाए। रवि कुमार ने 41, वैभव ने 18 रन, कुंदन ने 14 रन और आयुष राज ने 12 रन बनाए।
फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की तरफ से ऋषि राज ने 40 रन देकर चार विकेट, रोशन कुमार ने 23 रन देकर तीन विकेट, सुभाष साहनी ने दो विकेट लिये।
जवाब में खेलने उतरी फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की टीम ने मुकेश के नाबाद 28 रन, रोशन कुमार ने 18 रन, विवेक गुप्ता ने 14 रन और एक्स्ट्रा 51 रनों की बदौलत 25 ओवरों में 132 रन बनाकर मैच जीत लिया।
नन्हें क्रिकेट एकेडमी के अनिकेत राज ने 4 विकेट, रवि कुमार ने दो विकेट लिये। आज के अंपायर बेचन चौपाल व प्रफुल्ल कुमार थे। स्कोरर राहुल कुमार कमेंटेटर साहिल मंडल और मोहन भंडारी थे ।
फाइनल मैच 16 अप्रैल को आरूणि क्रिकेट एकेडमी फुलपरास और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव के बीच होगा।






- KhelDhaba 07 August 2025 Epaper हॉकी, रग्बी, फुटबॉल और क्रिकेट – सब कुछ एक क्लिक में!
- रग्बी के रंग में रंगा राजगीर, एशिया अंडर-20 सेवंस रग्बी चैंपियनशिप का शेड्यूल जारी
- मोहम्मद सिराज ICC रैंकिंग आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मोहम्मद सिराज ने लगाई छलांग
- BCCI RTI से छूट : खेल विधेयक में बीसीसीआई को राहत
- हॉकी इंडिया जूनियर महिला चैंपियनशिप 2025 बिहार ने हिमाचल को बराबरी पर रोका
- नगड़ी अचीवर्स चैलेंजर ट्रॉफी-2: लायंस ने बुल्स को 9 विकेट से हराया
- झारखंड वॉलीबॉल ट्रायल 2025 वर्ल्ड वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए राज्यस्तरीय ट्रायल 18 अगस्त को
- विश्व वुशू दिवस के अवसर पर झारखंड में विशेष कार्यक्रम