बेगूसराय। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में आयोजित हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन के आखिरी लीग मैच में बेगूसराय ने खगड़िया को 37 रन से हराया।
इस जोन में चार मैचों में 8 अंक लेकर समस्तीपुर पहले ही नॉकआउट के लिए क्वालिफाई कर चुका है।
रविवार को खेले गए मैच में बेगूसराय के कप्तान मुरारी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
बेगूसराय की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 315 रन पर सिमट गई।
जवाब में खगड़िया की टीम 49.4 ओवर में 278 रन बना कर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच मो इम्तियाज आलम को बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज नयन, मृत्युंजय कुमार वीरेश, ललन लालित्य, राजीव रंजन कक्कू ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
मैच का लेखा जोखा
बेगूसराय की बैटिंग : 49.4 ओवर में 315 रन पर ऑल आउट
अतुल प्रकाश ने 17 गेंद में 13 रन बनाये
मुरारी ने 24 गेंदों में नौ चौका व 1 छक्का की मदद से 45 रन की पारी खेली
निशित ने 57 गेंद में 4 चौका की मदद से 44 रन बनाये
भारत कुमार ने 8 गेंद में 3 चौका की मदद से 18 रन बनाये
सरवन अर्क ने 32 गेंद में 1 चौका व 1 छक्का की मदद से 24 रन बनाये
आदित्य सोनी ने 26 गेंद में 3 चौका की मदद से 21 रन बनाये
सत्येंद्र सिंह ने 75 गेंद में 12 चौका व 2 छक्का की मदद से 85 रन की पारी खेली
मो इम्तियाज आलम ने 46 गेंद में 5 चौका व 2 छक्का की मदद से 46 रन बनाये
खगड़िया की बॉलिंग
एमजे मंडल 69 रन देकर 1 विकेट चटकाये
रजनीश कुमार ने 65 रन देकर 1 विकेट चटकाये
कुंदन निषाद दे 64 रन देकर दो विकेट लिये
सचिन तोमर ने 42 रन देकर दो विकेट चटकाये
कार्तिकेश ने 50 रन देकर 1 विकेट चटकाये
गोलू कुमार ने 24 रन देकर दो विकेट लिये

खगड़िया की बैटिंग : 49.4 ओवर में 278 रन पर ऑल आउट
विश्वजीत गोपाला ने 38 गेंद में 8 चौका व 3 छक्का कीमदद से 54 रन बनाये
कार्तिकेश चौधरी ने 49 गेंद में 3 चौका की मदद से 28 रन बनाये
सौरभ कुमार ने 20 गेंद में दो चौका की मदद से 11 रन बनाये
कुमार स्वप्रिय ने 12 रन की पारी खेली
राहुल सिंह ने 33 गेंद में 6 चौका की मदद से 33 रन बनाये
सचिन तोमर ने 69 गेंद में 11 चौका की मदद से 63 रन की पारी खेली
कुंदन निषाद ने 36 गेंद में 7 चौका की मदद से 41 रन बनये
एमजे मंडल ने 13 रन की पारी खेली
अतिरिक्त से 22 रन बने
बेगूसराय की बॉलिंग
बंटी कुमार ने 33 रन देकर 4 विकेट चटकाये
मो इम्तियाज आलम ने 46 रन देकर दो विकेट लिये
भारत कुमार ने 36 रन देकर 1 विकेट चटकाये
निशित ने 48 रन देकर दो विकेट लिये
मुरारी ने 5 रन देकर 1 विकेट टचकाये
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच : मो इम्तियाज आलम
बेस्ट बैटर : सत्येंद्र सिंह
बेस्ट बॉलर : बंटी कुमार






- रांची में 24 नवंबर को होगा अस्मिता लीग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

- झारखंड राज्य सब जूनियर व जूनियर योग प्रतियोगिता संपन्न

- अंतर प्रमंडल विद्यालय अंडर-14 बालक फुटबॉल : भागलपुर, मुंगेर, दरभंगा, पूर्णिया और कोसी जीते

- झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप : 21 स्वर्ण पदक के साथ रांची ओवरऑल चैंपियन

- राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 18 नवंबर से

- अंतर प्रमंडल विद्यालय बालक हैंडबॉल में मगध व पटना का जलवा

- राज्य स्तरीय अंतर जिला विद्यालय बालिका बॉस्केटबॉल का शानदार आगाज

- अंतर प्रमंडल विद्यालय बालिका शतरंज : दरभंगा, मुंगेर, तिरहुत और पटना शीर्ष पर
