भभुआ। धनेश चौहान (5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी व शशांक उपाध्याय (45 रन) और गुपिल राय (48 रन) की अच्छी बैटिंग की बदौलत कैमूर ने हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के शाहाबाद जोन में औरंगाबाद को हरा कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
इस जोन में चार-चार मैच खेल कर कैमूर और भोजपुर की टीमों ने तीन-तीन मैच जीत कर 6-6 अंक हासिल किये हैं पर रन रेट के आधार पर कैमूर की टीम अंक तालिका में टॉप पर रही।
भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मैच में कैमूर ने टॉस जीता और औरंगाबाद को बैटिंग का न्योता दिया। औरंगाबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 48.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 198 रन बनाये। जवाब में कैमूर की टीम 39.1 ओवर में सात विकेट पर 203 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
मैच का लेखा जोखा
औरंगाबाद की बैटिंग : 48.5 ओवर में 198 रन पर ऑल आउट
हर्ष राज पुर ने 75 गेंद में 5 चौका व 1 छक्का की मदद से 52 रन बनाये
विपिन कुमार ने 81 गेंद में 7 चौका की मदद से 54 रन की पारी खेली
करण राज ने 50 गेंद में 23 रन बनाये
अंकित कुमार ने 33 गेंद में दो चौका की मदद से 18 रन बनाये
सिद्धार्थ ने नाबाद 19 रन की पारी खेली
अतिरिक्त से 13 रन बने
कैमूर की बॉलिंग
धनेश चौहान ने 25 रन देकर 5 विकेट चटकाये
जयंत नारायण सिंह ने 33 रन देकर 1 विकेट चटकाये
विकास कुमार पटेल ने 41 रन देकर दो विकेट चटकाये
वसीम अली ने 26 रन देकर 2 विकेट लिये
कैमूर की बैटिंग : 39.1ओवर में सात विकेट पर 203 रन
शशांक उपाध्याय ने 43 गेंद में 7 चौका की मदद से 45 रन बनाये
गुपिल राय ने 51 गेंद में 6 चौका की मदद से 48 रन की पारी खेली
जयंत नारायण सिंह ने 25 गेंद में 3 चौका की मदद से 23 रन बनाये
सौरभ प्रताप सिंह ने 38 गेंद में 2 चौका की मदद से 22 रन बनाये
वासिम अली ने 10 रन की पारी खेली
विकास कुमार पटेल ने नाबाद 20 रन की पारी खेली
अतिरिक्त से 18 रन बने
औरंगाबाद की बॉलिंग
विवेक कुमार ने 40 रन देकर 1 विकेट चटकाये
करण राज ने 50 रन देकर 2 विकेट लिये
सिद्धार्थ ने 28 रन देकर 1 विकेट चटकाये
नीतीश कुमार ने 16 रन देकर 1 विकेट चटकाये
अंकित कुमार ने 8 रन देकर 1 विकेट चटकाये
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच व बेस्ट बॉलर : धनेश चौहान
बेस्ट बैटर : हर्ष राज पुरु