भागलपुर। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित हेमन ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में लखीसराय से जमुई को 13 रनों से पराजित किया।
मैच का टॉस जमुई ने जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखीसराय के टीम 9 विकेट के नुकसान पर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया। 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमुई की टीम 35.5 ओवर में 139 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अंपायर की भूमिका बीसीए पैनल के अंपायर मनोहर (खगड़िया) व अमित रंजन (मधुबनी) ने निभाई।
मैच ऑब्जर्वर बीसीए पैनल के डॉ इंद्रजीत कुमार थे। पिच क्यूरेटर बीसीए पैनल के देवीशंकर थे। स्कोरर धर्मजय थे। मंगलवार को बांका और लखीसराय के बीच सुबह 9 बजे से मैच खेला जाएगा। दोनों टीम के खिलाड़ियों को सुबह 8 बजे सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में बीडीसीए के संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू रिपोर्ट करना है।
वही मैच का उद्घाटन बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व संयुक्त सचिव डॉ सुनील कुमार सिंह ने किया। मौके पर मनोज कुमार, विनय कुमार सिन्हा, डॉ आनंद मिश्रा, डॉ जयशंकर ठाकुर, मो फारुख आजम, मो हसन खान, बैद्यनाथ, मो मेहताब मेहंदी, डॉ अर्जुन कुमार,आलोक कुमार, नीलकमल राय, अजय राय आदि उपस्थित थे।
मैच का डाटा
लखीसराय की बैटिंग : 40 ओवर में नौ विकेट पर 152 रन
नीरज शर्मा ने 60 गेंद में 3 चौका की मदद से 30 रन बनाये
बाबुल आर्या ने 34 गेंद में 1 चौका की मदद से 15 रन बनाये
सुदर्शन कुमार सिंह ने 65 गेंद में 1 चौका व 1 छक्का की मदद से 42 रन बनाये
साहिल कुमार ने 10 रन बनाये
अमन राज ने नाबाद 10 रन की पारी खेली
अतिरिक्त के सहारे 25 रन बने
जमुई की बॉलिंग
धर्मराज ने 28 रन देकर दो विकेट चटकाये
शिव सिन्हा ने 24 रन देकर 4 विकेट चटकाये
प्रिंस कुणाल सिंह ने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाये
जमुई की बैटिंग : 35.5 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट
शिवराज ने 5 रन बनाये
राहुल ने 24 गेंद में 4 चौका की मदद से 22 रन बनाये
रवि कुमार शर्मा ने 36 गेंद में तीन चौका की मदद से 25 रन बनाये
सचिन कुमार ने 48 गेंद में 4 चौका व 1 छक्का की मदद से 38 रन बनाये
प्रिंस कुणाल सिंह ने 42 गेंद में 1 चौका व 2 छक्का की मदद से 26 रन की पारी खेली
अतिरिक्त के सहारे 10 रन बने
लखीसराय की बॉलिंग
अमन राज ने 16 रन देकर 2 विकेट चटकाये
धनंजय सिंह ने 25 रन देकर 2 विकेट चटकाये
आकाश कुमार ने 34 रन देकर 3 विकेट चटकाये
साहिल कुमार ने 14 रन देकर 2 विकेट चटकाये
रवि सिंह ने 31 रन देकर 1 विकेट लिये
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच : आकाश कुमार
बेस्ट बैटर : सुदर्शन
बेस्ट बॉलर : शिव सिन्हा






- बिहार स्टेट सीनियर पुरुष कबड्डी : लखीसराय, पटना, बेगूसराय और बक्सर सेमीफाइनल में

- मधुबनी जिला क्रिकेट लीग में सद्भावना क्रिकेट क्लब जीता

- वैशाली जिला क्रिकेट लीग में बीवाईसी क्लब और पातेपुर क्लब जीते

- फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी अररिया जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में

- स्टार क्रिकेट क्लब शिवहर जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में

- पूर्वी चंपारण क्रिकेट लीग में ढाबा क्लब और कनौजिया सीए विजयी

- भोजपुर जिला सीनियर क्रिकेट लीग में एसीसी जगदीशपुर जीता

- पश्चिमी चंपारण सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग : पुलिस लाइन व महाराजा क्लब की बड़ी जीत
