पटना। तुषार (37 रन, दो विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत आईसेड एकेडमी ने वीकेएस स्पोट्र्स एकेडमी को 8 विकेट से पराजित कर शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के अगले चक्र में प्रवेश किया।
राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) पर सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में वी टेक कंप्यूटर एजुकेशन के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मैच में वीकेएस स्पोट्र्स एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
पहले खेलते हुए वीकेएस स्पोट्र्स एकेडमी ने 23.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रन बनाये। वीकेएस की ओर से ध्रुव ने 37 रन की पारी खेली। जवाब में आइसेड एकेडमी ने 11.4 ओवर में दो विकेट पर 109 रन बना कर मैच को 8 विकेट से जीत लिया। आइसेड के तुषार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कोच मोनू रंजन ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
वीकेएस स्पोट्र्स एकेडमी : 23.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रन ध्रुव 37 रन (छह छक्का), सक्षम 18 रन (दो चौका),अतिरिक्त 28 रन,मो जीशान 3/25,आयुष शर्मा 2/20,तुषार 2/17, अनिकेत 1/17,रजनीकांत 1/7, रोहित 1/21
आइसेड एकेडमी : 11.4 ओवर में दो विकेट पर 109 रन तुषार 37 रन, गौरव 36 रन, अतिरिक्त 27 रन, ध्रुव 1/7, संदीप 1/12






- एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप 2025 भारतीय महिला टीम को तीसरा स्थान
- हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 झारखंड लगातार सातवीं बार फाइनल में
- एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप 2025 : भारत के रमेश बुधियाल ने रचा इतिहास
- एशियाई अंडर-19 मुक्केबाजी चैंपियनशिप: निशा और मुस्कान को स्वर्ण
- गया जिला क्रिकेट संघ पर BCA लोकपाल का कड़ा एक्शन
- तेघड़ा में गूंजा मधेपुरा का नाम, सुब्रतो कप अंडर-17 का ताज सिर पर!
- 17 अगस्त से किकऑफ! राज कुमार महासेठ मेमोरियल पटना सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग तैयार
- बीसीए ने पूर्व रणजी क्रिकेटर राजू वाल्श को अर्पित की अपनी श्रद्धांजलि