दरभंगा। एक मैच की हार के बाद सीतामढ़ी को हरा जीत की राह पर लौटी शिवहर की टीम दिग्गज खिलाड़ियों से सुसज्ज्ति मधुबनी की टीम को छह विकेट से हरा कर हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान जारी रखा। तीन मैचों में शिवहर की यह दूसरी जीत है। मुजफ्फरपुर से शिवहर हार गया था।
दरभंगा में खेले जा रहे मिथिला जोन के मुकाबले में रविवार को खेले गए मैच में मधुबनी ने टॉस जीता और सभी विकेट खोकर 45 ओवर में 170 रन बनाये। जवाव में शिवहर की टीम ने 31.5 ओवर में चार विकेट पर 172 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। शिवहर के मृत्युंजय को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने चार विकेट चटकाये हैं।
यह है मैच का लेखा जोखा
मधुबनी की बैटिंग 170/10 (45 ओवर)
प्रीतम राय ने 93 गेंद में चार चौका व 1 छक्का की मदद से 57 रन बनाये
मयंक कुमार ने 29 गेंद में दो चौका की मदद से 11 रन बनाये
विभूति भास्कर ने 5 रन बनाये
आयुष आनंद ने 62 गेंद में 25 रन की पारी खेली
आदर्श सिंह ने 33 गेंद में 1 चौका व 1 छक्का की मदद से 25 रन बनाये
आदित्य राज ने 11 रन बनाये
मो कादिर ने नाबाद पांच, गौतम सिंह ने 6 और राहुल मेहता ने 7 और कप्तान अरविंद रघु ने 0 रन बनाये।
शिवहर की बॉलिंग
मृत्युंजय ने 27 रन देकर चार विकेट चटकाये
अंकित पाठक ने 37 रन देकर 1 विकेट चटकाये
रोहित पटेल ने 11 रन देकर 1 विकेट लिये
पुस्कल कुमार गौतम ने 19 रन देकर 1 विकेट चटकाये
मनीष सैन ने 35 रन देकर 1 विकेच चटकाये
शिवहर की बैटिंग 172/4 (31.5 ओवर)
संजय भास्कर ने 81 गेंदों में नौ चौका व 1 छक्का की मदद से 67 रन बनाये
सूरज पी ने 19 गेंद में 1 चौका व 1 छक्का की मदद से 14 रन की पारी खेली
साहिल सिन्हा ने 41 गेंद में 3 चौका व 1 छक्का की मदद से 32 रन बनाये
शिवम ने 26 गेंद में 3 चौका की मदद से नाबाद 22 रन की पारी खेली
विवेक कुमार ने नाबाद 9 रन बनाये
अतिरिक्त के सहारे 25 रन बने
मधुबनी की बॉलिंग
आदित्य राज ने 28 रन देकर 2 विकेट चटकाये
राहुल मेहता ने 24 रन देकर 1 विकेट चटकाये
आदर्श सिंह ने 60 रन देकर 1 विकेट लिये
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच : मृत्युंजय (शिवहर)
बेस्ट बैट्समैन : संजय भास्कर (शिवहर)
बेस्ट बॉलर : मृत्युंजय (शिवहर)





