जहानाबाद। दिशांत मिश्रा (84 रन), कुमार श्रेय (नाबाद 43 रन) और सूरज राठौर (नाबाद 13 रन) की शानदार बैटिंग की बदौलत जहानाबाद ने हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (Hayman Trophy Inter District Cricket Tournament) के पाटलिपुत्र जोन के मुकाबले में अरवल को पांच विकेट से पराजित किया।
जहानाबाद के एरोड्रम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अरवल ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए अरवल ने वेदांत यादव (45 रन), आदित्य कुमार (27 रन), आयुष राज (46 रन), अश्विनी कुमार सिंह (44 रन) औ रिषभ राज (31 रन) की बेहतरीन बैटिंग की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट पर 255 रन बनाये।
जवाब में जहानाबाद ने दिशांत मिश्रा (84 रन) और कुमार श्रेय (नाबाद 43 रन) की बेहतरीन बैटिंग के दम पर 45.1 ओवर में पांच विकेट पर 257 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
अरवल की बैटिंग
वेदांत यादव ने 35 गेंद में 45 रन बनाये
आदित्य कुमार ने 27 रन की पारी खेली
आयुष राज ने 46 रन की पारी खेली
अश्विनी कुमार सिंह ने 44 रन की पारी खेली
रिषभ राज ने 39 गेंद में 31 रन बनाये
जितेंद्र कुमार ने 11 रन बनाये
अतिरिक्त के सहारे 37 रन बनाये
जहानाबाद की बॉलिंग
शशि शेखर ने 67 रन देकर 5 विकेट चटकाये
गौतम भागवत ने 28 रन देकर 1 विकेट लिये
सूरज राठौर ने 28 रन देकर 2 विकेट चटकाये
कुंदन ने 42 रन देकर 1 विकेट चटकाये
जहानाबाद की बैटिंग
दिशांत मिश्रा ने 90 गेंद में 10 चौका व 2 छक्का की मदद से 84 रन बनाये
रजनीश कुमार ने 25 रन की पारी खेली
हिमांशु शर्मा ने 18 गेंद में 16 रन बनाये
रोहित कुमार शर्मा ने 14 रन की पारी खेली
गौतम कुमार ने 46 गेंदों में 38 रन बनाये
कुमार श्रेय ने 51 गेंद में 6 चौका की मदद से नाबाद 43 रन की पारी खेली
कप्तान सूरज राठौर ने 24 गेंदों में 13 रन बनाये
अतिरिक्त के सहारे 24 रन बने
अरवल की गेंदबाजी
हामिद रजा ने 21 रन देकर 1 विकेट चटकाये
मनमोहन ने 44 रन देकर 1 विकेट चटकाये
रिषभ राज ने 35 रन देकर 1 विकेट चटकाये
शंभु कुमार ने 33 रन देकर 1 विकेट झटके
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच : शशि शेखर
बेस्ट बैटर : दिशांत मिश्रा
बेस्ट बॉलर : शशि शेखर