सासाराम। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित हेमन ट्रॉफी 2021-22 में भाग लेने के लिए रोहतास जिला क्रिकेट टीम की घोषणा मनीष कुमार की कप्तानी में कर दिया गया है। रोहतास जिला शाहाबाद जोन में खेलेगा। रोहतास जिला का मैच भोजपुर से 26 मार्च को, बक्सर से 28 मार्च को 1 अप्रैल को कैमूर और 2 अप्रैल को औरंगाबाद से होगा। रोहतास जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर पासवान ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर रोहतास जिले के हेमन ट्राफी टीम के लिए 27 खिलाड़ियों की सूची बनाकर प्रकाशित किया गया है। कोच मुकेश कुमार जबकि मैनेजर आनंद कुमार होंगे।
टीम इस प्रकार है
मनीष कुमार (कप्तान), राजू कुमार, दीपक (उप कप्तान), अमरजीत, तरुण कुमार सिंह, पंकज कर मिश्रा, विशाल पाठक (विकेटकीपर), सौरव कुमार, मोहम्मद गुलरेज़ खान, मोहम्मद फिराक खान, आदित्य कुमार, जयशान मेंहदी, गौतम श्री, कुमार सूरी, ओंकार, अमित कुमार, बिट्टू रॉय पांडे, मोहम्मद आकिब, मिलिंद केसरी तिवारी, राहुल यादव, निर्भय, सुशील कुमार, मुकेश यादव, सरफराज, राहुल कुमार मिश्रा, अर्शदीप सिंह, अंकुश कुमार।