पटना। नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (एन एस एन आई एस), भारतीय खेल प्राधिकरण, पटियाला ने पूर्व कार्यपालक निदेशक डॉ सुधांशु शेखर राय बिहार में विशेषज्ञ परामर्शी के रूप में जुड़ सकते हैं।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के अपर पुलिस महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने डॉ सुधांशु शेखर राय को इस संबंध में एक पत्र भेजा है और उनसे अपने वर्तमान कार्यों के अतिरिक्त विशेषज्ञ परामर्शी के रूप में राज्य में खेलों के विकास में अपने अनुभव तथा विशेषज्ञता से लाभान्वित करने का अनुरोध किया है।
ज्ञात हो कि डॉ राय बिहार के मूल निवासी हैं और वर्तमान समय में एसकेडी यूनवर्सिटी,राजस्थान से मुख्य परामर्शी एवं कार्यपालक निदेशक (खेल) के तौर पर जुड़े हुए हैं।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/03/Bihar-State-Sports-Authority-719x1024.jpeg)
- दरभंगा : Junior Champions Trophy Cricket में मिथिला एवेंजर्स की टीम जीती
- Muzaffarpur District Cricket League में पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी विजयी
- Jehanabad District Senior Division Cricket League में चमके आयुष पटेल
- 38th National Games Archery : झारखंड के माधो बिरवा और मनीषा कुमारी को रजत
- East Champaran Football League में आरडीपीएस और रॉयल किंग की टीमें जीतीं
- East Champaran District A Division Cricket League में यंग इलेवन व स्पोर्ट्स क्लब एकेडमी विजयी
- आशा बाबा Champions Trophy Cricket Tournament में जाबांज और थंडरबोल्ट की टीम जीतीं
- डीसीए Sitamarhi District Cricket League के सेमीफाइनल में
- गया कॉलेज, गया ने जीता Magadh University Inter College Cricket का खिताब