छपरा। राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में आयोजित सारण कप सीनियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में रविवार को एक फैंसी मैच छपरा इलेवन बनाम युवराज क्रिकेट एकेडमी रिविलगंज के बीच खेला गया।
जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी छपरा इलेवन की टीम 20 में 8 विकेट पर 135 रन बनाए। राहुल यादव ने 26, विश्वजीत ने 24, विशाल रॉय ने 22, चन्दन शर्मा ने 10 रनों का योगदान दिया।
युवराज एकेडमी की तरफ से अमन ने 2, दीपक ने 1, बंटी ने 1 विकेट चटकाए। जवाब में खेलने उतरी युवराज क्रिकेट एकेडमी रिविलगंज की पूरी टीम 13.1 ओवर में 63 रनों पर ढेर हो गई। अजय ने 14, रोशन ने 10 रन बनाए।
छपरा इलेवन की तरफ से कृष्ण ने 2, आदित्य ने 2, हर्षित ने 2 और सुधांशु ने 2 विकेट चटकाए। यह मैच छपरा इलेवन ने युवराज क्रिकेट एकेडमी को 72 रनों से हराया। इस अवसर पर विभूति नारायण शर्मा, संजय कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद, सिंह, सुनील कुमार सिंह, केशर अनवर, कुन्दन शर्मा, भव्या शर्मा, सारण कप के अध्यक्ष राजेश राय, सचिव चंदन शर्मा थे।





