बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आरकेसी उच्च विद्यालय में आयोजित बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग का दूसरा लीग मैच तेघड़ा और मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। तेघरा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 150 रन बनाये। विश्वजीत ने 40 रन, मानव अग्रवाल ने 29 रन बनाए और वही मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की ओर से अविनाश ने 3 विकेट,क्षितिज ने 2 विकेट और शशिकांत ने 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की टीम ने 29 ओवर में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए शशिकांत ने नाबाद 65 रन बनाए और क्षितिज ने 21 रनों का योगदान किया। इसके उपरांत मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की टीम ने तेघड़ा को 1 विकेट से पराजित किया। मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब के शशिकांत ने नाबाद 65 रन और 2 विकेट हासिल करने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बसंत भास्कर के द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर मृत्युंजय कुमार वीरेश, विवेक कुमार, मो दानिश, निधि कुमार मौजूद थे। इस मैच के मुख्य अंपायर दीपक कुमार थे। स्कोरर के रूप में गोलू मौजूद थे। कल तीसरा लीग का मुकाबला बरौनी क्रिकेट क्लब और मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।





