पटना। सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन बिहार के तत्वावधान में स्थानीय जीएसी मैदान पर आयोजित अगस्तया कप अंडर-14 स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गये पहले सेमीफाइनल मैच में आइसेड एकेडमी ने वीर कुंवर सिंह सीए को 22 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए आइसेड सीए की टीम निर्धारित 23.5 ओवर में 181 रन बनाकर आउट हो गयी। आइसेड की ओर से कार्तिक ने 33, मो जीशान ने 23, सचिन ने 24 रनों की पारी खेली। वीर कुंवर सिंह एकेडमी की ओर से रोहित ने 28 रन देकर 4 विकेट अमित ने 10 रन देकर 2 विकेट हासिल किया।
जवाब में वीर कुंवर सिंह एकेडमी की टीम निर्धारित 25 ओवरों में 159 रन नौ विकेट खोकर बना सकी। चैत्यनया ने 51, उत्तम ने 22, राजवीर ने 19, निहाल ने 13, रोहित ने 12 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच कार्तिक पांडे (आइसेड) को आशुतोष सिन्हा ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर – आईसेड सीए – 181 रन ऑलआउट, 23.5 ओवर, कार्तिक 33, मो जीशान 23, सचिन 24, अतिरिक्त 66 रन, रोहित 28/4, अमित 10/2,
वीर कुंवर सिंह एकेडमी – 159 पर 9 विकेट, 25 ओवर, चैतन्या 51, उत्तम 22 रन, राजवीर 19 रन, निहाल 13 रन, रोहित 12 रन, कार्तिक 22/2, राजवीर 30/2.