19 C
Patna
Monday, December 23, 2024

ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने को बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम का ऐलान

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में 16 सदस्यीय टीम की घोषणा हुई है। साथ ही पांच खिलाड़ी रिजर्व में रखे गए हैं।

टेस्ट टीम में हारिस रऊफ को पहली बार जगह मिली है। आबिद अली की जगह शान मसूद ओपनर के रूप में वापस आए हैं। ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर आ रही है। 4 मार्च से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। इसके तहत तीन मुकाबले खेले जाने हैं। टेस्ट मुकाबले रावलपिंडी, कराची और लाहौर में खेले जाने हैं।

पाकिस्तान टीम में आबिद अली को जगह नहीं मिली है। उन्हें हाल ही में अपने हार्ट की एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी थी। माना जा रहा है कि वे अभी पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं और उन्हें आराम दिया गया है।

उन्हें दिसंबर में पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट कायदे आजम के दौरान हार्ट में समस्या हुई थी। इसके बाद उन्हें एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी थी। उनकी जगह आए शान मसूद करीब एक साल बाद टेस्ट खेलते दिखेंगे। वे आखिरी बार न्यूजीलैंड दौरे पर जनवरी 2021 में टेस्ट खेले थे।

पाकिस्तान टीम इस प्रकार है-
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान), हारिस रऊफ, हसन अली, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमाम उल हक, अजहर अली, नौमान अली, साजिद खान, सऊद शकील, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, जाहिद महमूद।

रिजर्व खिलाड़ी-
कामरान गुलाम, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद और यासिर शाह।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights