किशनगंज। किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किशनगंज जिला क्रिकेट लीग 2021-22 ए डिवीजन का आज पहला मैच ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब सीनियर बनाम डुमरिया वारियर्स क्रिकेट क्लब के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया।
ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डुमरिया वारियर्स ने निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। शब्बीर आलम ने 49 रन, दीपक ने 30 रन एवं सुबीर रॉय ने 29 रनों का योगदान दिया। वही ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब सीनियर की ओर से अनिवेद व्यास ने चार विकेट, नंदन मंडल ने एक विकेट, विवेक अग्रवाल ने 1 विकेट एवं शांतनु मंडल ने 1 विकेट हासिल किये।
195 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब 19 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 114 रन ही बना सकी। रितिक ने 29 रन, मुकेश ने 28 रन एवं नंदन ने 21 रनों का योगदान दिया। डुमरिया वारियर की ओर से सुबीर रॉय ने 5 विकेट, शब्बीर आलम ने दो विकेट, दीपक ने 1 विकेट एवं त्रिनयन ने 1 विकेट हासिल किये।
पांच विकेट एवं 29 रन बनाने वाले डुमरिया वारियर्स के सुबीर राय को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच सुबीर रॉय को अधिवक्ता सह जिले के सीनियर खिलाड़ी अभिजीत दास उर्फ बिटुन ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।



