पटना। जबतक पटना का क्रिकेट जगत पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का लाइव अपडेट क्रिकहीरोज साइट पर देखता तबतक स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम जफर इमाम सीसी के सारे बल्लेबाज मैदान से वापस पवेलियन आ चुके थे।
गर्दनीबाग एथलेटिक क्लब के खिलाफ खेले गए इस मैच में जफर इमाम सीसी के स्टार बल्लेबाज जीएसी के गेंदबाज अनूप मिश्रा और शशि आनंद का सामना नहीं कर पाये और पूरी टीम 14.2 ओवर में मात्र 46 रन पर ऑल आउट हो गई और इस मैच को जीएसी ने 6.3 ओवर में दो विकेट पर 48 रन बना कर जीत लिया। अनूप मिश्रा ने अकेले 8 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर स्थित एनआईओसी ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में टॉस जीएसी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Scorecard-001-1024x791.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Scorecard-002-1024x791.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Scorecard-003-1024x540.jpg)
पहले बल्लेबाजी करने उतरी जफर इमाम सीसी के बल्लेबाजों पर अनूप मिश्रा और शशि आनंद ने बरपाया और एक-एक उसके बल्लेबाज पवेलियन लौटते चले गए। केवल प्रकाश और विनय कुमार ने दहाई का आंकड़ा पार किया। प्रकाश ने 21 गेंदों में दो चौकों की मदद से 12 और विनय कुमार ने 11 गेंदों में 3 चौका व 1 छक्का की मदद से 22 रन बनाये। इस टीम में कितने स्टार प्लेयर थे यह आपको स्कोर कार्ड देख कर पता चल जायेगा।
जीएसी की ओर से अनूप मिश्रा ने 12 रन देकर 8 और शशि आनंद ने 17 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में जीएसी ने अंकित सौलंकी के नाबाद 25, आशीष प्रकाश के 10 और रौशन कुमार निराला के नाबाद 10 रन की मदद से 6.3 ओवर में दो विकेट पर 48 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
जफर इमाम सीसी की ओर से मलय राज ने 30 रन देकर 1 और अंशुमान गौतम ने 0 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
अनूप मिश्रा को मैन आफ द मैच अंतरराष्ट्रीय अंपायर और पीडीसीए के फाउंडर मेंबर ललित प्रसाद वर्मा ने प्रदान किया। वहीं इस मौके पर मौजूद बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव एवं पीडीसीए के लाइफ टाइम मेंबर रवि शंकर प्रसाद सिंह ने जफर इमाम के खिलाड़ियों के निराशजनक प्रदर्शन पर चिंता जताते हुए अपने संबोधन में सुधार के टिप्स दिए।
संक्षिप्त स्कोर: जफर इमाम सीसी— 46/10 (14.2 ओवर), विनय कुमार 22, प्रकाश 12, अतिरिक्त 5, विकेट— अनूप मिश्रा 08/12, शशि आनंद 03/17।
जीएसी: 48/02 (6.3 ओवर),अंकित सोलंकी 25 (नाबाद), आशीष प्रकाश 10, रोशन कुमार निराला 10, मलय राज 01/30, अंशुमान गौतम 01/00 ।
कल का मैच: प्रभा एकादश बनाम पंचशील, फतेहपुर ग्राउंड, सुबह 9:30 बजे।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/ruban.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/10/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/ezgif.com-gif-maker-1.gif)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Adv-Dharmbir-1024x512.jpg)