पटना। द्वितीय ऑल बिहार राज्य स्क्वैश क्लोज्ड चैंपियनशिप के दूसरे दिन हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले के पुरुष वर्ग में अब्दुर रहमान ने अभिराज सिंह को 11-03, 11- 7, शमसुल अरफीन ने तेज नारायण को 11-02 , 11-05 से, गौरव कुमार ने शिवम कान्त को 11-04, 11-04 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।


वही महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रागनी कुमारी ने नेहा कुमारी को 11-0, 11-05, सोनी कुमारी ने पूजा कुमारी को 11-01, 11-0, पूजा दूबे ने प्रिया कुमारी को 11-03 ,11-01, सन्नी मेहता ने अनामिका कुमारी को 11-03 , 11-01 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्का किया।
अंडर-11 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में शौर्य राज ने शौर्य सिंह को 11-01, 11-03 से, अमन केसरी ने अक्षत कुमार को 11-03 , 11-03 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किए।


वही अंडर-13 बालक वर्ग में चन्दन कुमार ने कुणाल कुमार को 11-03,11-3, अभिषेक कुमार ने श्रेष्ठ केसरी को 05-11,11-10,11-07 से बालिका अंडर 13 में अल्का कुमारी ने साक्षी कुमारी को 11-02,11-07, कुमारी साक्षी ने देवांशी कुमारी को 11-10,11-10, अपर्णा सिंह ने अंजली कुमारी को 11-10, 09-11, 11-10 से हरा सेमीफाइनल में जगह पक्का किया जबकि अंडर-15 बालक वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में प्रभात कुमार ने आशुतोष कुमार को 11-07, 10-11 से हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किये। कल सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।