बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्व.अखिलेश्वर कुमार, स्व. डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा और स्व.विमल चंद्र कुमार की स्मृति में चल रही रूबन कप बेगूसराय जिला क्रिकेट लीग बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब, बेगूसराय क्रिकेट क्लब, गढ़पुरा और रचियाही की टीम ने जीत हासिल की।
गांधी स्टेडियम
इस मैदान पर बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब बनाम बलिया क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। टॉस बलिया के कप्तान ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बलिया क्रिकेट क्लब की टीम 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अजहर अली ने 43 और गुलशन ने 15 रनों का योगदान दिया।बेगूसराय नगर की ओर से रोहन को चार विकेट और बेगूसराय नगर के कप्तान प्रेम रंजन पाठक ने दो विकेट मिले।
जवाब में बेगूसराय नगर की टीम मुरारी और रोहन के शानदार व धुआंधार अर्धशतक की बदौलत टीम को 15 ओवर में ही जीत दिला दी। बेगूसराय नगर की ओर से रोहन ने 38 गेंद में नाबाद 60 रन और मुरारी ने 32 गेंदों में 52 रन बनाए। बलिया की ओर से गुलशन ने दो विकेट झटके। शानदार ऑलराउंड खेल के प्रदर्शन के लिए रोहन को मैन आफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश के द्वारा रोहन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।


मटिहानी मैदान
इस ग्राउंड पर बेगूसराय क्रिकेट क्लब और बछवारा क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम ने सुमित के शानदार 5 विकेट की बदौलत बछवारा क्रिकेट क्लब को 105 रनों से हराया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम 39 ओवर में 210 बनाकर ऑल आउट हो गई। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से रोहित ने 90 और स्वतंत्र ने 80 रन बनाए। बछवारा क्रिकेट की ओर से रवि ने तीन और विकास ने दो विकेट झटके।
जवाब में बछवारा क्रिकेट क्लब की टीम 105 रन ही ऑल आउट हो गई। बछवाड़ा की ओर से रोशन ने 23 और दीपक ने 18 रन बनाए। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से सुमित ने शानदार 5 विकेट झटके और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। शानदार गेंदबाजी करने के लिए सुमित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने दिया।


फटिलाइजर मैदान
इस ग्राउंड पर खेले गए मैच में गढ़पुरा की टीम ने चेरिया बरियारपुर को 21 रनों से हराया। गढ़पुरा के कप्तान राजेश कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेरिया बरियारपुर को निर्धारित 30 ओवरों में पाँच विकेट खोकर 190 रनो का लक्ष्य दिया। गढ़पुरा के पंद्रह वर्षीय अभिराज दत्त ने शानदार 54 रन के साथ साथ 1 महत्वपूर्ण विकेट झटके। साफी अहमद ने 69 रनों की पारी खेली। इम्तियाज़ ने 32 रनों के साथ साथ 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। गेंदबाज़ी में विशाल ने 3 विकेट झटके। जवाबी पारी में चेरिया बरियारपुर क़ी टीम 29.3 ओवरों में महज़ 168 रनो पर सिमट गई। चेरिया बरियारपुर की ओर से विशाल चौधरी ने सर्वाधिक 51 रन बनाए।

बरौनी में चल रहे मुकाबले में रचीयाही की टीम ने छौराही क्रिकेट क्लब को 29 रनों से हराया। इस मौके पर रणवीर कुमार शोभित पासवान मोहम्मद इमरान निराला कुमार राहुल कुमार आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका में विकी कुमार नितीश कुमार मनोज कुमार वही स्कोरर ग्रुप में राम कुमार और सानू कुमार मौजूद थे