हाजीपुर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सोनपुर के डाकबंगला मैदान में चल रही रूबन कप वैशाली जिला ए डिविजन क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में सूर्या फाउंडेशन ने यूथ क्रिकेट क्लब को दो विकेट से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूथ क्रिकेट क्लब टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आदित्य हंसराज (24 रन) और रत्नेश (49 रन) ने पारी को संभाला। इन दोनों बल्लेबाज को आउट होने के बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। पूरी टीम 158 रन पर ऑल आउट हो गई। सूरजदेव फाउंडेशन की ओर से नीरज ने 4 विकेट, अंकुर ने 2 विकेट और ऋषिकेष 2 विकेट लिये। चेतन रोमन और वीरेंद्र को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सूर्या फाउंडेशन का भी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। मध्यक्रम के बल्लेबाज नीरज( 24 रन) और प्रियांशु (64 रन नॉट आउट) ने पारी को संभाला। नीरज को आउट होने के बाद प्रियांशु को चेतन रमन (24 रन नॉट आउट) का साथ मिला और टीम को 29 ओवर में 8 विकेट पर159 रन बना कर लक्ष्य तक पहुंचाया। यूथ क्रिकेट क्लब की तरफ से अभिषेक आनंद ने 3 विकेट, रत्नेश ने 3 विकेट, शिवम और अनीश को 1-1 विकेट चटकाये।