हाजीपुर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सोनपुर के रमना मैदान में चल रहे रूबन कप वैशाली जिला क्रिकेट लीग के आज का मैच डीएनएस क्लब और डीएसए रेलवे के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी डीएसए रेलवे के राकेश शर्मा (22 रन) और संतोष प्रकाश (21 रन) ने तेजी शुरुआत दी। मध्यक्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए जल्दी आउट हो गए। निचले क्रम के बल्लेबाज राजू (38 रन), देवेंद्र प्रसाद (67 रन) ने तेजी से रन बना अपनी टीम को 30 ओवर में 286 /10 रन बनाकर विशाल लक्ष्य खड़ा किया।
डीएनएस की तरफ से रवि ने 3 विकेट, रौशन ने 2 विकेट, सुधीर ने 2 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएनएस क्लब का शुरुआत अच्छी नहीं रही। दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। उसके बाद नीतीश कुमार (29 रन) ने कुछ देर सुधीर कुमार का साथ किया। नीतीश को आउट होने के बाद सुधीर एक तरफ से तेजी से रन बनाते रहे और दूसरी तरफ विकेट गिरते रहे। लास्ट ओवर में सुधीर ने 17 रन बना कर डीएनएस क्लब को 2 गेंद रहते हुए 1 विकेट से जीत दिलाई। डीएसए रेलवे की तरफ से चंदन ने 3 विकेट, राजू ने 3 विकेट लिये। डीएनएस क्लब के सुधीर को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।