नई दिल्ली। कूच बिहार ट्रॉफी ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में त्रिपुरा के खिलाफ अच्छी शुरुआत के बाद बिहार लड़खड़ा गया और अपनी पहली पारी में बिहार ने 17 रन पर चार विकेट खो दिये। त्रिपुरा की टीम ने पहली पारी में 193 रन बनाये हैं।
नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया ग्राउंड पर सोमवार से शुरू इस मुकाबले में बिहार ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बिहार के गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई 29 रन पर तीन विकेट गिरा दिये पर त्रिपुरा के कप्तान आनंद भौमिक को बिहार के गेंदबाज नहीं रोक पाये और उसकी शतकीय पारी की बदौलत त्रिपुरा ने अपनी पहली पारी में 76.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 193 रन बनाये।

त्रिपुरा की ओर से दीपजोय डे ने 5, अरमान हुसैन ने 15, सेंटू सरकार ने 18,आनंद भौमिक ने 111, सपतजित दास ने 20, संदीप सरकार ने 11 रन बनाये।
बिहार की ओर से साकिब हुसैन ने 23 रन देकर 4,आदित्य आनंद ने 68 रन देकर 3, आदित्य राज ने 60 रन देकर 2 और तरुण कुमार सिंह ने 17 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

बिहार की पारी की शुरुआत ठीक नहीं रही। पहला विकेट 7, दूसरा विकेट 8, तीसरा विकेट 17 और चौथा विकेट 17 रन पर गिर चुका है। कुमार श्रेय ने 3, पवन राय ने 8, दीपक ने 0, हर्षित ने 4 रन बनाये। तरुण कुमार बिना खाता खोले विकेट पर टिके हैं।
त्रिपुरा की ओर से अरिंदम वर्मन ने 1 रन देकर 1, सौरभ दास ने 4 रन देकर 2 और संदीप सरकार ने 5 रन देकर 1 विकेट चटकाये।