बेतिया। रविवार यानी 14 नवंबर से पश्चिमी चंपारण के मोहम्मद मुस्तफा (भोला जी फुटबॉलर) मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 14 नवम्बर से बेतिया के महाराजा स्टेडियम में शुरू होगा। यह टूर्नामेंट स्व0 मोहम्मद मुस्तफा (भोला जी फुटबॉलर) फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित होगा।
इस बात की जानकारी फाउंडेशन के अध्यक्ष आसिफ इकबाल एवं सचिव जेया इकबाल ने दी। इस चैंपियनशिप का फाइनल मैच 21 नवंबर को खेला जाएगा। 20 नवंबर को मुजफ्फपुर एवं नरकटियागंज के बीच महिला फुटबॉल मैच आयोजित होगा।
आयोजित समिति के सदस्य इकबाल सबा के अनुसार इस टूर्नामेंट में ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे दानापुर, इलेवन स्टार जमालपुर, ईस्ट सेंट्रल रेलवे समस्तीपुर, यूनाईटेड फुटबॉल क्लव सीवान, बाबू फुटबॉल क्लब केशवपुर सकरा मुजफ्फपुर, यूनाईटेड ईस्टर्न फुटबॉल क्लब हाजीपुर, मां कामख्या स्पोटर्स क्लब बक्सर एवं स्पोटर्स क्लव हरनाटांड़ बगहा की टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट नाकआउट आधार पर खेला जायेगा।
इस टूर्नामेंट के विजेता को पचास हजार, उप विजेता को पच्चीस हजार, मैन आफ द टूर्नामेंट को पांच हजार एवं प्रत्येक मैच के वेस्ट टवन्टी टू खिलाड़ी को एक हजार रुपा नकद उपहार एवं प्रतीक चिन्ह दिया जाएगा।
टूर्नामेंट का उदघाटन मैच हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर के बीच खेला जाएगा। इस अवसर पर पयर्टन मंत्री नरायण साह विशिष्ट अतिथि चनपटीया के विधायक उमाकान्त सिंह, अतिथि सुबोध कुमार वर्मा (अध्यक्ष, पश्चिमी चंपारण फुटबॉल संघ, डा0 इन्तेशारुल हक सचिव पश्चिम चंपारण फुटबॉल संघ), दीपेन्द्र सर्राफ अध्यक्ष पश्चिम चम्पारण भाजपा होंगे।
उल्लेखनीय है कि स्व0 मुस्तफा उर्फ भोला जी संयुक्त चम्पारण के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी थे। मोईनुल हक राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता में कई बार संयुक्त चम्पारण का प्रतिनिधित्व किया। इनके पिता स्व0 मो0 खलील भी बेतिया टाउन क्लब के अच्छे खिलाड़ियों में शुमार किए जाते थे। स्व0 मुस्तफा के पुत्र इकबाल सवा जिला फुटबॉल संघ, पष्चिम चम्पारण के संयुक्त सचिव एवं आसिफ इकबाल सदस्य हैं वहीं जेया इकबाल बेतिया क्रिकेट संघ के सचिव है। ये तीनों भाई क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं।
बहरहाल आयोजन को सफल बनाने में बेतिया फुटबॉल के दिग्गज एवं अपने समय के पूर्व खिलाड़ी विजय श्रीवास्तव रामबालक यादव, अफरोज अहमद, उपेन्द्र किशोर प्रसाद (मोहन जी), सुनील वर्मा, धीरेन्द्र कुमार सिंह, वकारूल इस्लाम विक्की, अधिवक्ता एवं पूर्व मुखिया इरशाद हुसैन, जवाहर प्रसाद, घनश्याम शर्मा, मो0 नजीव, जलील अहमद, सुनील कुमार गुप्ता, कोतैवा कौसर एवं नेशनल एवं विश्वविद्यालय खिलाड़ी, फिजीकल टीचर एवं एन.सी.सी. के ए.एन.ओ. शमीम आरा जुटे हुए हैं।