रांची। झारखंड स्टेट टेक्निकल ऑफिशियल वर्कशॉप के दूसरे दिन में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर दिन की शुरुआत सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। उसके उपरांत पुलिस लाइन जामताड़ा के सार्जेंट मेजर कामेश्वर राम, गेस्ट लेक्चरर अंतरराष्ट्रीय रेफरी आर डी कौशिक, महासचिव कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड विपिन कुमार सिंह, संत एंथोनी स्कूल के डायरेक्टर चंचल भंडारी , जामताड़ा जिला ओलंपिक संघ के वाइस प्रेसिडेंट डी डी भंडारी के द्वारा शपथ दिलाकर और माला अर्पण कर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। उसके उपरांत गेस्ट लेक्चरर आरडी कौशिक के द्वारा झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से आए हुए 120 तकनीकी पदाधिकारियों जिसमें 70 महिला तथा 50 पुरुष तकनीकी पदाधिकारियों को मैच के दौरान कैसे विसिल बजाना है, कैसे कार्ड का उपयोग करना है ,मैच के दौरान रेफरी का क्या कर्तव्य होता है, कैसे मैच के दौरान एडवांस प्लेयर को हैंडल करना है सभी तकनीकी गुण सिखाए गए। इस मौके पर जामताड़ा जिला कबड्डी संघ के सचिव अरविंद कुमार ओझा व्यवस्थापक रामदास दयानंद , रेफरी बोर्ड चेयरमैन जगदीश कुमार कन्वीनर आलोक कुमार इत्यादि उपस्थित थे
झारखंड : कबड्डी टेक्निकल ऑफिशियल वर्कशॉप के दूसरे दिन दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां
35