टी-20 विश्व कप के 26वें मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया। एकतरफा जीत के साथ ही सेमीफाइनल के लिए भी इंग्लैंड ने अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए कंगारू टीम ने निराश किया और 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 125 रन ही बना सकी। कप्तान एरोन फिंच 44 टॉप स्कोरर रहे। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने 3 विकेट चटकाए।
126 रनों के टारगेट को इंग्लैंड ने बहुत ही आसानी के साथ 11.3 ओवर के खेल में केवल दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। जीत में स्टार ओपनर जोस बटलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 32 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए।
टारगेट का पीछा करते हुए ENG की शुरुआत धमाकेदार रही और पहले विकेट के लिए 39 गेंदों पर जेसन रॉय और जोस बटलर ने 66 रन जोड़े। एडम जम्पा ने रॉय (22) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। AUS को दूसरी सफलता एस्टन एगर ने डेविड मलान (8) को आउट कर दिलाई।