हैदराबाद और हरियाणा की टीम बीसीसीआई द्वारा आयोजित वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। हैदराबाद ने उत्तरप्रदेश को पांच और हरियाणा ने विदर्भ को 7 रन से पराजित किया। सेमीफाइनल राजस्थान बनाम हरियाणा और महाराष्ट्र बनाम हैदराबाद के बीच खेला जायेगा। मैच 16 अक्टूबर को खेला जायेगा।
हैदराबाद बनाम उत्तरप्रदेश
अहमदाबाद के नरेंद्र मोही स्टेडियम के ग्राउंड बी पर खेले गए इस मैच में उत्तरप्रदेश ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 235 रन बनाये। विपराज निगम ने 41,अर्नव बलियान ने 24,दीपांशु चौधरी ने 78, अराध्या यादव ने 23,सिद्धार्थ यादव ने 35, स्वास्तिक ने नाबाद 20 रन बनाये।
हैदराबाद की ओर भुवनगिरी ने 22 रन देकर दो, शेख आकिब ने 56 रन देकर 1, रिशिथ रेड्डी ने 42 रन देकर 1,तिलक वर्मा ने 41 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में हैदराबाद 48.5 ओवर में पांच विकेट पर 236 रन बना कर मैच जीत लिया। के कार्तिक रेड्डी ने 36,तिलक वर्मा ने 41,अमन राव ने 38,विग्नेश रेड्डी ने 49,शशांक लोकेश ने 21,रिशिथ रेड्डी ने 12 रन बनाये।
उत्तरप्रदेश की ओर से वासु वत्स ने 23 रन देकर 1, विजय कुमार ने 54 रन देकर 1, निर्देश वैश्या ने 32 रन देकर 1 और अभिषेक एस तोमर ने 39 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
हरियाणा बनाम विदर्भ
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ग्राउंड ए पर खेले गए इस मैच में हरियाणा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 49 ओवर में सभी विकेट खोकर 171 रन बनाये। मयंक शांडिल्य के 22,अहान पोद्दार ने 17,निशांत सिंधु ने 13,सर्वेश रोहिल्ला ने 32,पार्थ वत्स ने 19,अरुण कुमार ने 23, विवेक कुमार ने 17 रन बनाये।
विदर्भ की ओर से यथार्थ जावेरी ने 28 रन देकर 1, तेजस सोनी ने 38 रन देकर 2,गौरन फरादे ने 35 रन देकर 3,असित सिंह ने 23 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में विदर्भ की टीम 48.3 ओवर में 164 रन पर ऑल आउट हो गई। मो फैज ने 51,अभिषेक एस अग्रवाल ने 21,दानिश वालेवर ने 36 रन बनाये।
हरियाणा की ओर से मयंक शांडिल्य ने 28 रन देकर 3,गर्व सांगवान ने 20 रन देकर 1,विवेक कुमार ने 22 रन देकर 1, पार्थ वत्स ने 34 रन देकर दो विकेट चटकाये।