चंडीगढ़। बीसीसीआई द्वारा आयोजित वीनू मांकड़ अंडर-19 मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के पूल ए के मैच में आंध्रप्रदेश ने बिहार को 12 रन से हराया। टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए आंध्रप्रदेश ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 250 रन बनाये। जवाब में बिहार की टीम निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 238 रन बना सकी और इस प्रकार बिहार 12 रनों से हार गया। बिहार की ओर से मैच में आदित्य सोनी और तरुण कुमार सिंह ने बेहतरीन बैटिंग की। आदित्य सोनी ने 48 और तरुण कुमार सिंह ने 60 रन बनाये। उपकप्तान आदित्य राज ने हरफनमौला खेल दिखाते हुए दो विकेट चटकाये और 16 रन की पारी खेली।
बिहार की पारी की शुरुआत वेदांत चौबे और आदित्य सोनी ने की पर शुरुआत खराब रही। वेदांत चौबे मात्र दो रन बना कर पवेलियन लौट गए। इसके बाद आदित्य सोनी और आयुष लखोरिया ने अच्छी बैटिंग करते हुए पारी को आगे बढ़ाया और 50 रन के पार किया। लग रहा था ये दोनों मिल कर टीम के स्कोर आगे बढ़ायेंगे तभी एसके आदिल हुसैन ने आयुष लखोरिया को स्टंप आउट करा दिया। आयुष लखोरिया 50 गेंदों में 22 रन बना कर पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान सरवन निगरोध ने आदित्य सोनी का पूरा साथ दिया। इन दोनों के बीच 49 रनों की साझेदारी हुई। आदित्य सोनी अपना अर्धशतक पूरा करते उसके पहले ही हेमंत रेड्डी ने उन्हें आउट कर पवेलियन भेज दिया। आदित्य सोनी ने 87 गेंदों में सात चौकों की मदद से 48 रन बनाये। इसके सरमन निगरोध और तरुण कुमार सिंह ने बेहतरीन बैटिंग की। इन दोनों के बीच 51 रनों की साझेदारी हुई। सरमन निगरोध के आउट होने के बाद प्रशांत श्रीवास्तव ने तरुण का पूरा साथ दिया और लग रहा था बिहार इस मैच को जीत जायेगा पर प्रशांत के आउट होने के बाद एक बार पारी फिर लड़खड़ा गई और इसके बाद विकेट गिरते रहे।
सरमन निगरोध ने 31 रन बनाये और प्रशांत श्रीवास्तव ने 13 गेंदों में चार चौकों व 1 छक्का की मदद से 29 रन बनाये। रन लेके के चक्कर में तरुण कुमार सिंह अपना गंवा बैठे। तरुण ने 48 गेंदों में पांच चौकों व 3 छक्कों की मदद से 60 रन बनाये।
इसके बाद उपकप्तान आदित्य राज ने जिताने का प्रयास किया पर कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दिखा और आखिर में बिहार की टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 238 रन बना कर मैच 12 रन से हार गई। आदित्य राज ने 16 रन बनाये।
टॉस आंध्रप्रदेश ने जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। आंध्रप्रदेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बिहार के साकिब हुसैन ने सलामी बल्लेबाज के केएस राजू को 4 रन पर चलता कर दिया। इसके बाद के रेवानाथ रेड्डी और एसके रशीद ने मिल कर पारी को संभाला। ये दोनों लय में नजर आ रहे थे। यह जोड़ी जमती इसके बाद हर्ष नंदा ने के रेवानाथ रेड्डी को बोल्ड आउट किया। के रेवानाथ रेड्डी ने 30 गेंदों में चार चौकों की मदद से 23 बनाये।
इसके बाद आये एस वेंकटा राहुल ने कप्तान एसके रशीद का पूरा साथ दिया। इन दोनों ने मिल कर पारी को 100 के करीब पहुंचाया। बिहार इस जोड़ी को तोड़ना चाहता पर यह जोड़ी जमती जा रही थी। कप्तान ने गेंद वेदांत चौबे को थमाई और वेदांत चौबे ने पहले एस वेंकटा राहुल और इसके बाद एम हेमंत रेड्डी को आउट कर आंध्रप्रदेश की बढ़ती पारी पर थोड़ा ब्रेक लागया। आंध्रप्रदेश के 113 रन पर चार विकेट गिर गए। एस वेंकटा राहुल 22 और एम हेमंत रेड्डी चार रन बना कर पवेलियन लौटे। पर एक छोर पर कप्तान एसके रशीद जमे थे। एम सूर्या किरण ने उसका साथ दिया। इन दोनों के बीच 24 रनों की साझेदारी हुई। इस जमी जोड़ी को साकिब हुसैन ने 29वें ओवर की दूसरी गेंद पर एम सूर्या किरण को आउट कर तोड़ा। एम सूर्या किरण ने 14 रन बनाये। विकेट गिर रहे थे पर कप्तान एसके रशीद अपनी लय में थे।
कप्तान एसके रशीद को आउट करने को लेकर बिहार के गेंदबाज परेशान थे। आखिर में 32वें ओवर की आखिरी गेंद आदित्य को सफलता मिली और उन्होंने हर्ष नंदा के हाथों कैच कराया। एसके राशिद ने 79 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 68 रन बनाये। 160 रन के योग पर आंध्रप्रदेश ने अपना छठा विकेट गंवाया। अभी कुल योग में पांच रन का इजाफा हुआ था कि आदित्य ने अपने अगले ओवर यानी 34वें ओवर की आखिरी गेंद पर जी समअवीथ को आयुष लखोरिया के हाथों स्टंप कराया पर इसके बाद एस जानी बासा और एसके आदिल हुसैन ने पैर जमा दिये और 45 ओवर की समाप्ति के बाद आंध्र प्रदेश का स्कोर सात विकेट पर 207 रन पहुंच गया। इसके बाद एसके जानी बाशा और एस आदिल हुसैन ने जमकर की बैटिंग। इन दोनों ने की 77 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। एसके आदिल हुसैन रन आउट हुए तो टूटी जोड़ी। आयुष लखोरिया ने 28 के योग पर आदिल को किया रन आउट। पर एसके जानी वाशा जमे रहे और उसने अर्धशतक जमाया और पारी का स्कोर 250 रन तक पहुंचाया। एसके जानी वाशा ने नाबाद 57 रन बनाये और इस प्रकार आंध्र प्रदेश ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 250 रन बना कर बिहार को 251 रन का लक्ष्य दिया। बिहार की ओर साकिब हुसैन ने 50 रन देकर दो विकेट, हर्ष नंदा ने 45 रन देकर 1, वेदांत चौबे ने 5 ओवर में 21 रन देकर दो, आदित्य ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाये। एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
राहुल कुमार ने 9 ओवर में 42 रन दिये पर खाता खाली रहा। प्रशांत श्रीवास्तव ने 30 रन और आदित्य सोनी ने 34 रन खर्च किये पर इन दोनों को विकेट नहीं मिला। बिहार ने कुल सात गेंदबाजों को लगाया।
- दरभंगा : Junior Champions Trophy Cricket में मिथिला एवेंजर्स की टीम जीती
- Muzaffarpur District Cricket League में पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी विजयी
- Jehanabad District Senior Division Cricket League में चमके आयुष पटेल
- 38th National Games Archery : झारखंड के माधो बिरवा और मनीषा कुमारी को रजत
- East Champaran Football League में आरडीपीएस और रॉयल किंग की टीमें जीतीं