पटना। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने एक बड़ा फैसला लिया। एएफआई द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार फेडरेशन को खिलाड़ियों द्वारा मेरिट सर्टिफिकेट नहीं मिलने की बहुत सारी शिकायतें मिल रही हैं। इन शिकायतों के मद्देनजर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने फैसला लिया है कि अब मेरिट सर्टिफिकेट खिलाड़ियों को डायरेक्ट भेजा जायेगा।

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव रवींद्र चौधरी के हस्ताक्षर से जारी सर्कुलर के अनुसार फेडरेशन खिलाड़ियों के रजिस्टर्ड यूआईडी एड्रेस (यानी आधार कार्ड का पता) पर खिलाड़ियों को सीधे मेरिट सर्टिफिकेट भेजेगा। अब मेरिट सर्टिफिकेट किसी भी राज्य संघ के सचिव को नहीं भेजा जायेगा।