पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान मे पूर्णिया चैलेंजर लीग का आज उद्धघाटन मैच में चीजल फिटनेस गियर्स ने डिजायर सुपर किंग्स को 50 रन से हराया।
डिजायर सुपर किंग्स ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। चीजल फिटनेस गियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 06 विकेट खो कर 198 रन बनाये। आकिब रज़ा ने 35 गेंद में 58 रन, अभिषेक चौधरी ने 46 गेंद में नाबाद 78 रन, रुपेश 14 गेंद में 28 रन एवं शेखर शर्मा ने 13 गेंद में 19 रन बनाए।
डिजायर सुपर किंग्स की तरफ सत्यम कुमार 4 ओवर 39 रन देकर 02 विकेट सूरज सुधांशु ने 4 ओवर 44 रन देकर 02 विकेट एवं आनंद शर्मा ने 04 ओवर मै 46 रन देकर 01 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिजायर सुपर किंग्स ने 17.2 ओवर में 10 विकेट खो कर 148 रन बनाए। भास्कर दूबे ने 19 गेंद में 39 रन, सूरज सुधांशु 18 गेंद में 23 रन, रोहन 19 गेंद में 16 रन बनाए।
चीजल फिटनेस गियर्स की ओर से प्रदीप ने 4 ओवर 20 रन 04 विकेट, स्वेत ने 3 ओवर मैं 08 रन 02 विकेट हासिल किया।
इस प्रकार चीजल फिटनेस गियर्स ने 50 रन से मैच जीता। मैच के निर्णायक मनोहर एवं सुधांशु प्रसाद स्कोरर मोनू प्रसाद, उदघोषक विजय थे। इस सभी मैच का लाइव स्कॉरिंग क्रिक हीरोस पर हो रहा है।
* कल का मैच
पहला मैच- हिमालयन हेरिकेन्स बनाम किंग्स xi स्पार्क 8.30 सुबह
दूसरे मैच – चीजल फिटनेस गियर्स बनाम ब्रह्मोस बॉम्बर्स दिन 1.00 बजे
मैच के समय पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के सचिव गौतम चौधरी, अध्यक्ष समी अहमद, संयुक्त सचिव विजय कुमार, भुतपूर्व सचिव राजेश बैठा, अम्बुज सिंह, सरजील असर, विमल मुकेश, अवनीश कुमार, किशोर यादव मौजूद थे।
- India vs South Africa, 1st Test Match : ईडन गार्डंस में विकेटों का पतझड़
- U23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट में झारखंड की टीम जीती
- महाराष्ट्र ने U23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट में बिहार को 154 रन से हराया
- अंकिता भकत ने एशियाई तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता
- अंतर प्रमंडल विद्यालय टेबुल टेनिस में पटना प्रमंडल का दबदबा