धनबाद। टोक्यो ओलिंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाडियों के सम्मान में सोमवार को धनबाद जिला ओलिंपिक संघ द्वारा स्थानीय झरना पाड़ा वॉलीबाल ग्राउंड में एक अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला ओलम्पिक संघ से जुड़े सभी खेल संघ के पदाधिकारी एवं खिलाडियों ने हर्षोल्लास के साथ वॉलीबाल ग्राउंड से रणधीर वर्मा चौक तक पैदल मार्च करते हुए देश के लिए पदक जितने वाले सभी विजेताओं को बधाई एवं धन्यवाद अर्पित किया। तत्पश्चात रणधीर वर्मा चौक पर आतिशबाजी की गई एवं लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गई।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में गत दिनों जिला ओलिंपिक संघ द्वारा ओलिंपिक मूवमेंट इन इंडिया विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को संघ द्वारा पुरस्कार एवं एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में प्राची कुमारी, रामस्वरूप हेम्ब्रोम, सिद्धांत श्रेष्ठ, अनन्य बोस, आकाश किस्कू, अरिता कुमारी, समृद्धि सरकार, प्रतिभा जैन, तन्मय दास तथा विकाश कुमार शामिल हैं।
मौके पर उपस्थित सभी खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष एस. एम्. हाशमी ने कहा की टोक्यो ओलिंपिक में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है जिसके लिए विजेताओं की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
इस अवसर पर जिला ओलिंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष ज़ुबैर आलम, उपाध्यक्ष रेज़ा इश्त्याक, मदन कुमार राय, अनुपम महाता, कोषाध्यक्ष कल्लोल समानता, संयुक्त सचिव मृदुल बोस, मनोज शर्मा, अमित कुमार के अलावा जिला वॉलीबाल संघ के सचिव सूरज प्रकाश लाल, जिला बोलिंग संघ के सचिव पवन बरनवाल, जिला रग्बी संघ के अध्यक्ष प्रतुश कुमार राव, जिला खो खो संघ के सचिव तारक नाथ दास, कयाकिंग कनोइंग संघ के वाशिम हाशमी, जिला रोलर स्केटिंग संघ के सचिव शिव कुमार महतो, जिला रस्साकशी संघ के प्रियरंजन कुमार, जिला थांग-टा संघ के सचिव कृष्णा कुमार साव के अलावा डॉ संगीता वर्मा, प्रियंका पाल, पार्थसारथी दास. पी एन बनर्जी, ममता पांडेय, मुकुल बनर्जी आदि उपस्थित हुए और इस अभिनन्दन कार्यक्रम के माध्यम से सभी ने देश के लिए पदक जितने वाले नीरज चोपड़ा, मीरा बाई चानू, रवि कुमार दहिया, बजरंग पुनिआ, पी. बी. संधू, लवलीना बोर्गोहाई तथा भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाडियों के अलावा भारतीय दल के अन्य सभी खिलाडियों को अपना बेहतर प्रदर्शन करने के लिए धन्यवाद् दिया. कार्यक्रम के अंत में संघ के महासचिव रंजीत केशरी ने धन्यवाद् ज्ञापन देते हुए कहा कि ओलिंपिक में भारत कि इस ऐतिहासिक जीत के बाद पुरे देश में खिलाडियों के बीच नई स्फूर्ति का संचार हो रहा है आवस्यकता हैं इस स्फूर्ति को बनाए रखने कि ताकि अगले ओलिंपिक के पदक तालिका में भारत की स्थिति और ससक्त हो.