मैड्रिड। सत्रह साल में पहली बार दिग्गज लियोनेल मेस्सी के बिना सत्र का आगाज करते हुए बार्सीलोना ने ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में रीयाल सोसिदाद को 4-2 से हराया।
मैच के दौरान हालांकि बार्सीलोना के प्रशंसक मेस्सी के नाम का नारा लगा रहे थे। खेल के 10वें मिनट में दर्शकों का शोर सबसे ज्यादा था, यह इस बात का संकेत था कि मेस्सी बार्सीलोना के लिए 10 नंबर की जर्सी पहनते थे। बड़ी संख्या में दर्शक यहां मेस्सी के नाम की जर्सी के साथ पहुंचे थे जबकि कुछ बैनर पर संदेश लिख कर उन्हें सम्मान दे रहे थे।
बार्सीलोना के लिए मार्टिन ब्रैथवेट ने दो जबकि गेरार्ड पिक और सर्जियो रोबर्टो ने एक-एक गोल किये।
सोसिदाद के लिए जूलेन लोबेटे और मिखेल ओयार्जाबल ने गोल दागे। लीग के अन्य मुकाबलों में गत चैम्पियन एटलेटिको मैड्रिड ने सेल्टा विगो पर 2-1 जबकि सेविल्ला ने रायो वालेकाने को 3-0 से शिकस्त दी।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/11/adv-Prs-1024x576.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/07/Bihar-Fencing-Association-768x1024.jpeg)
- आशा बाबा Champions Trophy Cricket Tournament में जाबांज और थंडरबोल्ट की टीम जीतीं
- डीसीए Sitamarhi District Cricket League के सेमीफाइनल में
- गया कॉलेज, गया ने जीता Magadh University Inter College Cricket का खिताब
- Begusarai District Cricket League में बेगूसराय क्रिकेट क्लब जीता
- Ranji Trophy के क्वार्टरफाइनल मुकाबले 8 फरवरी से